झमाझम बारिश से भीषण गर्मी से मिली राहत

सहारनपुर : चिलचिलाती धूप व तेज गर्मी से लोगो का जीना मुहाल था, पसीना पसीना हो रहे लोगो को सोमवार की

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 01:30 AM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 01:30 AM (IST)
झमाझम बारिश से भीषण गर्मी से मिली राहत

सहारनपुर : चिलचिलाती धूप व तेज गर्मी से लोगो का जीना मुहाल था, पसीना पसीना हो रहे लोगो को सोमवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश से खासी राहत मिली तथा शाम तक हो रही बूंदाबांदी ने मौसम के मिजाज को बदल कर रख दिया।

करीब एक सप्ताह से निकल रही तेज धूप तथा पड़ रही भारी गर्मी के कारण लोग परेशान थे। गर्मी के लगातार बढ़ने तथा बिजली की अंधाधुंध कटौती के चलते लोगो का जीना मुहाल हो रहा था। लेकिन सोमवार की दोपहर 2.30 बेज के करीब अचानक आसमान में तेजी काले बादल छा गए तथा 3 बजे मूसलाधार बारिश शुरु हो गई। तेज हवाओं व गड़गड़ाहट के साथ शुरु हुई तेज बारिश का सिलसिला करीब एक घंटे तक चला, इसके बाद बूंदाबांदी ने मौसम को खुशगवार बना दिया। शाम तक आसमान मे बादल छाए थे तथा हल्की बूंदाबांदी व फुहार का दौर जारी था। गर्मी से राहत मिलने के कारण बच्चों व लोगो ने बारिश का जमकर लुत्फ उठाया। अनेक लोग तो वाहनों पर सवार होकर निकल पड़े।

कई स्थानों पर भरा पानी

करीब एक घटे की मूसलाधार बारिश के दौरान महानगर के तकरीबन तमाम नाले नालियां उफनी पड़ रही थी। यही नहीं शारदा नगर मुख्य मार्ग, न्यू शारदा नगर, खलासी लाइन, रायवाला, रानी बाजार, नदीम कालोनी, एकता कालोनी, नंदपुरी, प्रकाश लोक, वर्धमान कालोनी, चिलकाना रोड व प्रकाश विहार, लेबर कालोनी, सहित अनेक क्षेत्रों में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण जलभराव के हालात बन गए। गनीमत रही की बारिश का दौर सुचारु नहीं रहा वरना स्थिति विकट होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

बिजली रही गुल

हर बार की तरह इस बार भी बारिश शुरु होते ही पूरे शहर की बिजली ठप्प कर दी गई तथा लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना प़ड़ा। वैसे तो सहारनपुर में बिजली आने व जाने का कोई समय ही निर्धारित नहीं रह गया है। आंधी बारिश के दौरान आपूर्ति घंटों ठप्प होना नियम बन गया है। सोमवार को बी ऐसा ही हुआ, आधे शहर की बिजली शाम तक चालू नहीं हो पाई थी।

chat bot
आपका साथी