सड़क किनारे झुके पेड़ दे रहे हादसे को न्यौता

जानसठ (मुजफ्फरनगर) : पानीपत-खटीमा मार्ग किनारे कई पेड़ गिरने के कगार पर हैं। मार्ग की तरफ झुके पेड़ आ

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 12:01 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 12:01 AM (IST)
सड़क किनारे झुके पेड़ दे रहे हादसे को न्यौता

जानसठ (मुजफ्फरनगर) : पानीपत-खटीमा मार्ग किनारे कई पेड़ गिरने के कगार पर हैं। मार्ग की तरफ झुके पेड़ आंधी-बारिश में कभी भी सड़क पर गिर सकते हैं। वन विभाग आंख मूंदे हैं। ऐसा लगता है कि विभाग को किसी हादसे का इंतजार है।

कांवड़ यात्रा के कारण हरिद्वार व दिल्ली की ट्रैफिक को पानीपत-खटीमा मार्ग द्वारा जानसठ-मीरापुर होकर गुजारा जा रहा है। इन दिनों इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ गई है। इस मार्ग पर गांव कवाल के पास सड़क किनारे कई पेड़ मार्ग के उपर काफी झुके हुए हैं और तेज हवा या आंधी चलने पर ये वाहनों को चपेट में ले सकते हैं। कोई गंभीर हादसा भी हो सकता है। बावजूद इसके वन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही सलारपुर गांव के पास एक बाइक सवार दंपत्ति पर अचानक पेड़ गिर जाने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी और दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

क्षेत्रीय वनाधिकारी एसके बंसल ने बताया कि शीघ्र ही ऐसे पेड़ों की जांच कर उचित पहल करेंगे।

chat bot
आपका साथी