मास्टर विजय का नाम लिम्का बुक में चौथी बार दर्ज

मुजफ्फरनगर : 20 साल से कलक्ट्रेट में धरने पर बैठे मास्टर विजय ¨सह का नाम चौथी बार लिम्का बुक ऑफ रिका

By Edited By: Publish:Thu, 28 Apr 2016 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 28 Apr 2016 12:02 AM (IST)
मास्टर विजय का नाम लिम्का बुक में चौथी बार दर्ज

मुजफ्फरनगर : 20 साल से कलक्ट्रेट में धरने पर बैठे मास्टर विजय ¨सह का नाम चौथी बार लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है। उनका नाम सरकार श्रेणी में सबसे लम्बा धरना देने में दर्ज किया है। इससे पूर्व इसी श्रेणी में उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में 2011, 2013 व 2015 में भी दर्ज हुआ था।

शामली के ग्राम चौसाना निवासी मास्टर विजय ¨सह गांव की सरकारी 4578 बीघा जमीन दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने की मांग को लेकर 26 फरवरी 1996 को कलक्ट्रेट में धरने पर बैठे थे। उनका धरना तभी से जारी है। लिम्का बुक ऑफ रिका‌र्ड्स ने सरकार श्रेणी में उनके धरने को सबसे लम्बा धरना मानते हुए वर्ष 2011, 2013 व 2015 में उनका नाम दर्ज किया था। 2016 में भी लिम्का बुक ऑफ रिका‌र्ड्स ने उनका नाम दर्ज किया है। इसके अलावा एशिया बुक ऑफ रिका‌र्ड्स और इंडिया बुक रिका‌र्ड्स में भी उन्हें सम्मान दिया जा चुका है। मास्टर विजय ¨सह ने बताया कि लिम्का बुक ऑफ रिका‌र्ड्स का वर्ष 2016 का संस्करण उन्हें प्राप्त हो गया है, जिसमें उनका नाम दर्ज है।

chat bot
आपका साथी