एकता का प्रतीक है सीकरी दरगाह

भोपा (मुजफ्फरनगर): गांव सीकरी स्थित सूफी संत हजरत बाबा अब्दुल लतीफ की दरगाह श्रद्धालुओं की आस्था का

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 01:06 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 01:06 AM (IST)
एकता का प्रतीक है सीकरी दरगाह

भोपा (मुजफ्फरनगर): गांव सीकरी स्थित सूफी संत हजरत बाबा अब्दुल लतीफ की दरगाह श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनी हुई है। यहां पर प्रत्येक वर्ष उर्स-ए लतीफी मेले का आयोजन होता है। इस वर्ष भी 15 फरवरी से 46वां उर्स मेला परंपरागत रूप से हो रहा है। बाबा की मजार की साफ सफाई कर भव्य बनाया जा रहा है। संयोजक डा. नूरूल हसनैन लतीफी ने बताया कि इस दौरान कुरान ख्वानी, मुशायरा, जलसा ईद मिलादुन नबी, कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन होगा जबकि मुख्य रस्म कुल शरीफ विशेष प्रार्थना दुआ 19 फरवरी की रात्रि 11:25 मिनट पर होगी। कार्यक्रम के आयोजन में बाबा के साहबजादे हजरत हिफर्जुरहमान, हबीर्बुरमान व अदनान हबीब, मोहम्मद उमर लगे हुए है। प्रभारी निरीक्षक पीपी ¨सह ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी