जिला पंचायत हाजीपुर में खर्च करेगी 13.50 लाख

मोरना : जिला पंचायत की टीम ने मंगलवार को हाजीपुर गांव में पहुंचकर वहां की दुर्दशा को दे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 11:14 PM (IST)
जिला पंचायत हाजीपुर में खर्च करेगी 13.50 लाख
जिला पंचायत हाजीपुर में खर्च करेगी 13.50 लाख

मोरना : जिला पंचायत की टीम ने मंगलवार को हाजीपुर गांव में पहुंचकर वहां की दुर्दशा को देकर मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष और एएमए ने गांव का दौरा कर 13.50 लाख रुपये की धनराशि से खड़ंजा और रास्ते बनवाने की घोषणा की है। इतना ही नहीं डीएम से मिलकर विभिन्न विभागों से समन्वय कर गांव में शौचालय, आवास और राशन कार्ड बनवाने का भी आश्वासन दिया।

विकास खंड मोरना क्षेत्र की नगर पंचायत भोकरहेड़ी से जुड़े गांव हाजीपुर की दुर्दशा को दैनिक जागरण ने सोमवार के अंक में प्रमुखता से उठाया था। गांव में पहुंचे भाकियू जिलाध्यक्ष राजू अहलावत ने डीएम से मिलकर गांव की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया था। वहीं भाजपा प्रदेश नमामि गंगे के सह-संयोजक डा. वीरपाल निर्वाल ने मामले को लखनऊ पहुंचाने की बात कही थी। मंगलवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित राठी के बुलावे पर जिला पंचायत अध्यक्षा आंचल तोमर, अपर मुख्य अधिकारी डा. नूतन शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी राकेश शर्मा, अभियंता कमल किशोर, अवर अभियंता अर¨वद कुमार, अर्जुन तोमर, अक्षय कुमार आदि कर्मचारी गांव पहुंचे और गांव में घूमकर कीचड़ से भरे रास्ते देखे तथा झोपड़ी में खाना बनाती महिला से बातचीत की। टीम ने गांव में घूमने के बाद ग्रामीणों के साथ बैठक की। जिसमें ग्रामीणों ने गांव में रास्ते, मकान, शौचालय बनवाने की मांग करने के साथ-साथ हाजीपुर गांव को भोकरहेड़ी कस्बे का वार्ड अन्यथा अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी