चुनाव बहिष्कार करेंगे अंतवाड़ा के ग्रामीण

खतौली : अंतवाड़ा के दर्जनों ग्रामीणों ने तहसलीदार पर बिना जांच के उनको खानजहांपुर गांव की वोटर लिस्ट

By Edited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 11:13 PM (IST)
चुनाव बहिष्कार करेंगे अंतवाड़ा के ग्रामीण

खतौली : अंतवाड़ा के दर्जनों ग्रामीणों ने तहसलीदार पर बिना जांच के उनको खानजहांपुर गांव की वोटर लिस्ट से जोड़ने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने इसकी शिकायत डीएम से की और इसके विरोध में चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

अन्तवाड़ा के दर्जनों परिवारों ने शनिवार को प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया। डीएम को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि वह परिवार सहित वर्षो से अन्तवाड़ा-खानजहांपुर की सीमा पर रह रहे हैं। उनके फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन, बैंक खाते, बच्चों के शैक्षिक कागजात इत्यादि ग्राम अंतवाड़ा के पते पर ही बने हैं। मलखान ¨सह, जगपाल ¨सह, सुभाष चन्द, टीकम, जगवीर ¨सह, यशपाल, धर्मवीर ¨सह, मनवीर ¨सह, श्याम सिंह, राजवीर ¨सह आदि ने गांव में प्रदर्शन कर पंचायत चुनाव के बहिष्कार करने की चेतावनी दी। उन्होंने तहसीलदार पर बिना जांच के खानजहांपुर का वोटर बनाने का आरोप लगाया। कहा कि खानजहांपुर के बूथ पर बिना वहां की आईडी के वे मतदान नहीं कर पाएंगे।

दूसरी ओर टिटौड़ा निवासी कपिल कान्त कौशिक ने राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी शिकायत में बीएलओ पर गांव के विपक्षियों से साज कर वोट काटने का आरोप लगाया। कहा कि मतदाता सूची के प्रकाशन के समय उनके नाम वोटर लिस्ट में शामिल थे। उसने वोट का अधिकार दिलाने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी