टैंक, पानी के जहाज व रेल के इंजन पर सवार होंगे बीडीसी

खतौली : क्षेत्र पंचायत सदस्य पद चुनाव में प्रत्याशियों को 36 तरह के चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। प्रत्

By Edited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 11:39 PM (IST)
टैंक, पानी के जहाज व रेल के इंजन पर सवार होंगे बीडीसी

खतौली : क्षेत्र पंचायत सदस्य पद चुनाव में प्रत्याशियों को 36 तरह के चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। प्रत्याशी पानी का जहाज, रेल का इंजन, टैंक, तलवार, आटा चक्की, पतंग आदि चुनाव चिह्न मिले हैं। इसके साथ ही प्रत्याशियों की फाइनल सूची भी जारी कर दी गई। मंगलवार को खंड विकास कार्यालय पर प्रत्याशियों की खासी भीड़ रही। बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक कार्यालय परिसर में घुस गए। जिसपर पुलिस ने मशक्कत कर उन्हें खदेड़ा। चुनाव चिह्न आवंटित होने के साथ ही यहां ब्लाक कार्यालय के बाहर मेन रोड पर चुनाव प्रचार सामग्री के स्टाल सज गए। प्रत्याशियों ने प्रचार सामग्री की खरीदारी की।

मंगलवार को खंड विकास कार्यालय पर क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित हुए। सुबह से ही प्रत्याशियों की ब्लाक कार्यालय पर भीड़ लगी रही। प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। प्रत्याशियों को गिल्ली डंडा, पानी का जहाज, तलवार, चकला बेलन, शहनाई, टैंक, सरोता, चिड़िया का घोंसला, रेल का इंजन, लेटर बाक्स, ईंट, पतंग, अलाव और आदमी, हासिया, हारमोनियम, टेबिल फैन, आटा चक्की, दमकल, टार्च समेत 36 चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक भी खंड विकास कार्यालय परिसर में पहुंच गए। जिससे वहां खासी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने उन्हें परिसर से बाहर खदेड़ा।

chat bot
आपका साथी