शिवसैनिकों पर बरसीं पुलिस की लाठियां, मची भगदड़

मुजफ्फरनगर : प्रदेश सरकार की नीतियों को ¨हदू विरोधी व जनविरोधी बताते हुए जुलूस निकाल रहे शिवसैनिकों

By Edited By: Publish:Sun, 04 Oct 2015 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2015 10:46 PM (IST)
शिवसैनिकों पर बरसीं पुलिस की लाठियां, मची भगदड़

मुजफ्फरनगर : प्रदेश सरकार की नीतियों को ¨हदू विरोधी व जनविरोधी बताते हुए जुलूस निकाल रहे शिवसैनिकों पर पुलिस ने लाठियां फटकारी। इससे वहां भगदड़ मच गई। सड़क पर गिरने से कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए। कई बाइकें भी टूट गई। इसके बाद पुलिस व शिवसेना नेताओं में समझौता होने के बाद जुलूस का रूट बदला गया। प्रकाश चौक पर पहुंचकर शिवसैनिकों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसपी सिटी को सौंपा।

प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ नई मंडी रामलीला ग्राउंड में रविवार को शिवसेना का प्रदर्शन पूर्व घोषित था। दोपहर में सैकड़ों कार्यकर्ता रामलीला ग्राउंड में जमा हो गए। शिवसेना नेता ललित मोहन शर्मा ने राज्य सरकार पर एक वर्ग को मनमानी करने की छूट देने, ¨हदू कन्याओं के धर्मांतरण कराने, गोहत्या कराने, विकास कार्यों में कमीशन खोरी, मंत्री व विधायक भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे होने, कानून व्यवस्था चौपट होने आदि के आरोप लगाए। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। जुलूस की शक्ल में शिवसेना कार्यकर्ता नई मंडी रामलीला ग्राउंड से शुरू होकर भोपा रोड, भोपा रोड ओवर ब्रिज होते हुए जब वह सीओ सिटी दफ्तर के सामने पहुंचे तो पुलिस ने आगे जाने से रोकने के लिए बैरिके¨डग लगा रखी थी और जुलूस को रेलवे रोड से निकालना चाहती थी, जबकि शिवसैनिक मालवीय चौक होते हुए शिवचौक पर जाना चाहते थे। इसी बात को लेकर पुलिस व शिवसैनिकों में झड़प हो गई। शिवसैनिकों ने तलवार आदि से बैरिके¨डग को तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठियां फटकारी तो शिवसैनिकों में भगदड़ मच गई। कई शिवसैनिकों की बाइकें सड़क पर गिरने से टूट गई तो कई शिवसैनिक चोटिल हो गए। झंडे बैनर सड़कों पर बिखर गए। इसके बाद शिवसेना नेताओं व पुलिस में जुलूस को रेलवे रोड से निकालने पर ही समझौता हो गया। कार्यकर्ता दुबारा एकत्र हुए और जुलूस के रूप में रेलवे रोड से रोडवेज बस अड्डा होते हुए प्रकाश चौक पर पहुंचे। वहां एसपी सिटी प्रदीप गुप्ता व सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र ¨सह को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। एसपी सिटी ने स्थानीय स्तर पर मांगों को पूरी करने का आश्वासन दिया। वेस्ट यूपी प्रभारी मनोज सैनी, सह प्रभारी डा. योगेन्द्र शर्मा, पंकज भारद्वाज, अनुज चौधरी, आनंद प्रकाश गोयल, ब्रजपाल, सूरजमल, डा. विनोद, सोराज ¨सह, दिनेश कुमार, राधेश्याम, देवेन्द्र चौहान, संजय चौधरी, राजेश शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, अनिल पंडित समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी