नायब तहसीलदार का आवास खंगाला

जानसठ(मुजफ्फरनगर): बेखौफ चोरों ने नायब तहसीलदार के आवास का ताला तोड़कर आवास से कीमती सामान चोरी कर लि

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 11:55 PM (IST)
नायब तहसीलदार का आवास खंगाला

जानसठ(मुजफ्फरनगर): बेखौफ चोरों ने नायब तहसीलदार के आवास का ताला तोड़कर आवास से कीमती सामान चोरी कर लिया। नायब तहसीलदार देवेंद्र शर्मा ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

मंगलवार को जानसठ तहसील परिसर में डीएम निखिल चंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में तहसील दिवस का संचालन हो रहा था। दूसरी ओर चोरों ने नायब तहसीलदार का आवास खंगाल डाला। अचानक आवास पर पहुंचे नायब तहसीलदार आवास का ताला टूटा देखकर दंग रहे गए। अंदर जाकर देखा तो चोर कीमती कपड़े व अन्य सामान ले गए थे, जबकि इंवर्टर नीचे फेंक गए थे। नायब तहसीलदार ने तत्काल ही तहसील दिवस में आए इंस्पेक्टर जानसठ धनंजय मिश्र को सूचना दी। इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। काफी देर तक पुलिस चोरों की तलाश में कां¨बग करती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आवासीय परिसर में एक महिला घूमती दिखाई दी थी, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी