जिले में 1256 स्वास्थ्यकर्मियों को लगा कोरोना का टीका

जिले में नौ केंद्रों पर शुक्रवार को 22 सत्रों में टीकाकरण किया गया। समय समाप्त होने तक जिले में निर्धारित लक्ष्य 2245 के सापेक्ष 1256 स्वास्थ्यकर्मियों को ही टीका लग पाया। निर्धारित टीकाकरण केंद्र महिला अस्पताल में सीएमएस डा. अमृता भांभे को टीका लगाकर सत्र का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:07 PM (IST)
जिले में 1256 स्वास्थ्यकर्मियों को लगा कोरोना का टीका
जिले में 1256 स्वास्थ्यकर्मियों को लगा कोरोना का टीका

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। जिले में नौ केंद्रों पर शुक्रवार को 22 सत्रों में टीकाकरण किया गया। समय समाप्त होने तक जिले में निर्धारित लक्ष्य 2245 के सापेक्ष 1256 स्वास्थ्यकर्मियों को ही टीका लग पाया। निर्धारित टीकाकरण केंद्र महिला अस्पताल में सीएमएस डा. अमृता भांभे को टीका लगाकर सत्र का शुभारंभ किया गया।

जिले के नौ स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया गया। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि नगर क्षेत्र में जिला महिला अस्पताल में टीकाकरण किया गया। बताया कि अस्पताल में दो सत्रों के तहत 200 स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष 107 को टीका लगाया गया। बताया कि सीएमएस जिला अस्पताल डा. पंकज अग्रवाल, वरिष्ठ परामर्शदाता डा. योगेंद्र त्रिखा सहित विभिन्न स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया। सीएचसी चरथावल में दो सत्रों में 182 के सापेक्ष 159 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया। डब्लूएचओ के ब्लाक मानीटर अमित कुमार व तहसीलदार जयेंद्र कुमार डा. यासिर, डा. जोधसिंह व हिमांशु त्यागी शामिल रहे।

बघरा में लक्षित 309 स्वास्थ्यकर्मियों के सापेक्ष 130 को टीका लगाया गया, जबकि जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो सत्रों में 200 के सापेक्ष 110 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगा। सीएचसी प्रभारी डा. अशोक कुमार शामिल रहे। खतौली में तीन सत्रों में लक्षित 294 स्वास्थ्यकर्मियों के सापेक्ष 89 को ही टीका लगा। वहां न्यूनतम टीकाकरण 30 प्रतिशत रहा, जबकि मेघाखेड़ी सीएचसी पर तीन सत्रों में 300 के सापेक्ष 150 को तथा पुरकाजी पीएचसी प्रभारी डा. अरुण की देखरेख में दो सत्रों में 220 के सापेक्ष 173 को व शाहपुर में दो सत्रों में 240 के सापेक्ष 117 स्वास्थ्यकर्मियों को ही कोरोना का टीका लग पाया। मोरना में तीन सत्रों के दौरान लक्षित 300 स्वास्थ्यकर्मियों के सापेक्ष 231 को टीका लगाया गया। मोरना में सर्वप्रथम प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अर्जुन सिंह व भोपा के प्रभारी डा. अन्नू चौधरी ने टीका लगवाया। एसडीएम जानसठ अमृतपाल कौर ने मोरना तथा जानसठ सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। चरथावल में सर्वाधिक 87 तथा खतौली में न्यूनतम टीकाकरण 30 प्रतिशत रहा।

10 लोगों में कोरोना की पुष्टि

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। जिले के 10 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया कि 23 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर हास्पिटल से डिस्चार्ज हो गए। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि लोगों को लगातार कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रेरित किया जा रहा है एक-दूसरे से कम से कम छह फिट की शारीरिक दूरी बनाकर रखें। इसके साथ ही चेहरे पर मास्क लगाएं तथा हाथों को साबुन से भली प्रकार से धोएं। उन्होंन बताया कि शुक्रवार को आई रिपोर्ट के आधार पर रोहाना व चरथावल में तीन-तीन तथा खतौली में दो व शहरी क्षेत्र में चार लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। -जासं

chat bot
आपका साथी