ईट भट्ठा कारोबारी बंद करेंगे उत्पादन

मुजफ्फरनगर : ईट निर्माता समिति ने ईट उत्पादन अनिश्चितकालीन के लिए बंद करने का फैसला लिया है। दिल्ली

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 11:55 PM (IST)
ईट भट्ठा कारोबारी बंद करेंगे उत्पादन

मुजफ्फरनगर : ईट निर्माता समिति ने ईट उत्पादन अनिश्चितकालीन के लिए बंद करने का फैसला लिया है। दिल्ली में प्रदेश के सभी भट्ठा कारोबारियों की हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया है। भट्ठा संचालन को पर्यावरण विभाग से स्वच्छता प्रमाण पत्र अनिवार्य किए जाने का भट्ठा कारोबारी विरोध कर रहे हैं। ईट का उत्पादन बंद होने से भवन निर्माण करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में मुजफ्फरनगर ईट निर्माता समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि दिसंबर 2014 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आदेश दिया है कि ईट भट्ठा मालिकों को भट्ठा संचालन से पूर्व पर्यावरण विभाग से स्वच्छता प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लेना होगा। दिल्ली में हुई बैठक में एंवायरन्मेंट क्लीयरेंस की बाध्यता समाप्त न करने तक देश के सभी राज्यों में ईट भट्ठे बंद रहेंगे और उत्पादन नहीं करेंगे। 21 जुलाई से चलने वाले संसद मानसून सत्र में जंतर मंतर पर धरना दिया जाएगा। मांग न मानी गई तो उत्पादन बंद करने का फैसला वापस नहीं होगा। मौजूदा समय में जनपद के सभी भट्ठे बंद पड़े हैं और आगे भी बंद रहेंगे। इस मौके पर लेखराज ¨सह, केपी ¨सह, सरदार रणधीर ¨सह, सोमपाल, बलराम तायल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी