सफाई कर्मियों ने चेयरमैन के आवास में डाला कूड़ा

खतौली (मुजफ्फरनगर) : नगर पालिका के संविदा सफाई कर्मियों का अप्रैल के वेतन व स्थायी कर्मियों के एसीपी

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 12:06 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 12:06 AM (IST)
सफाई कर्मियों ने चेयरमैन के आवास में डाला कूड़ा

खतौली (मुजफ्फरनगर) : नगर पालिका के संविदा सफाई कर्मियों का अप्रैल के वेतन व स्थायी कर्मियों के एसीपी का एरियर आदि की मांग को लेकर पालिका कर्मियों ने गुरुवार से हड़ताल शुरू कर दी है। गुरुवार को वार्ता में चेयरमैन के न पहुंचने पर उन्होंने चेयरमैन के कैम्प कार्यालय व आवास में कूड़ा डालकर उनकी नेम प्लेट पर कीचड़ पोत दी। इस दौरान सीओ व पुलिस मूकदर्शक बनी रही। पुलिस ने सिर्फ वीडियोग्राफी की।

पालिका कर्मियों ने एसीपी सहित संविदा सफाई कर्मियों के अप्रैल वेतन आदि की मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर जुलूस निकाला। कर्मियों के अनुसार चेयरमैन के निर्देश पर अधीशासी अधिकारी जसविन्दर ¨सह ने गुरुवार को कर्मचारियों को नौ बजे वार्ता के लिए बुलवाया। जब 11 बजे तक भी चेयरमैन वार्ता के लिए नहीं आए तो हड़ताली कर्मियों का आक्रोश फूट पड़ा। सफाई कर्मियों ने जुलूस निकालते हुए चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी की तथा चेयरमैन के कैम्प कार्यालय व आवास पर पहुंचे था ट्रैक्टर ट्राली में लदे कूड़े का वहीं ढेर लगा दिया। इस दौरान कैंप कार्यालय की नेम प्लेट पर भी कीचड़ पोत दी गई। हंगामे की सूचना पर सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने हड़ताली कर्मियों को उपद्रव करने से रोकने के बजाय सिर्फ उनकी मोबाइल व कैमरे से वीडियो रिकार्डिग कराई। दूसरी ओर हड़ताल के कारण नगर में साफ-सफाई के अलावा दफ्तर में भी काम करने की बजाय कर्मचारी धरने पर बैठे रहे। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामकिशोर और सचिव नरेन्द्र शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि 30 मई तक उनकी मांगें नहीं मानी गई तो 31 मई से नगर की स्ट्रीट लाइट व पानी की सप्लाई बंद कर दी जाएगी। ईओ जसविन्दर ¨सह ने बताया कि चेयरमैन ने उनसे संविदा सफाई कर्मियों को दिये जाने वाले भुगतान की स्थिति की जानकारी ली।

उधर चेयरमैन से कई बार मोबाइल से संपर्क करने का प्रयास किया गया, उन्होंने काल रिसीव नहीं की।

chat bot
आपका साथी