नेपाली छात्र हैं परिजनों को लेकर चिंतित

भोपा (मुजफ्फरनगर): तीर्थ नगरी शुक्रताल में संस्कृत की शिक्षा लेने आए नेपाली बच्चे अपने परिजनों को ले

By Edited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 12:53 AM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 12:53 AM (IST)
नेपाली छात्र हैं परिजनों को लेकर चिंतित

भोपा (मुजफ्फरनगर): तीर्थ नगरी शुक्रताल में संस्कृत की शिक्षा लेने आए नेपाली बच्चे अपने परिजनों को लेकर चिंतित हैं।

शुक्रताल स्थित श्री शुकदेव संस्कृत पाठशाला में संस्कृत वेद पुराण, भागवत, गीता, रामायण की शिक्षा दी जाती है। शनिवार की दोपहर नेपाल में भूकंप से आई तबाही से नेपाली छात्र भी सकते में हैं। चितवन जिला के गांव जगतपुर निवासी छात्र नवीन सापकोटा ने बताया कि मां जीता से उनकी बात हुई थी तो पता चला है कि गांव में कई लोगों के घर गिर गए हैं। जिला कोशी के भोजराज पोखेल ने बताया कि पिता कृष्ण प्रसाद से बात हुई थी उन्होंने बताया कि गांव में कई लोगों की मौत हो चुकी है। छात्र प्रकाश पोडेल, ध्रुव शर्मा, विवेक भंडारी, अर्जुन आदि ने बताया कि टेलीफोन व्यवस्था भी खराब हो गई है कभी फोन मिल जाता है कभी नही मिलता है।

chat bot
आपका साथी