साइड लगने को लेकर मारपीट, एक घायल

जानसठ: टाटा मैजिक व बस में साइड लगने को लेकर हुई मारपीट में बस चालक व परिचालक ने टाटा मैजिक चालक को

By Edited By: Publish:Fri, 17 Apr 2015 01:06 AM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2015 01:06 AM (IST)
साइड लगने को लेकर मारपीट, एक घायल

जानसठ: टाटा मैजिक व बस में साइड लगने को लेकर हुई मारपीट में बस चालक व परिचालक ने टाटा मैजिक चालक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस कब्जे में ली और कुछ दूरी पर ही बस पलटने से दो सिपाही घायल हो गए।

मीरापुर के किथौड़ा गांव निवासी साजिद पुत्र रसीद अपनी टाटा मैजिक से अपनी पत्नी को बैगराजपुर स्थित अस्पताल में उपचार दिलाकर लौट रहे थे। शाम करीब साढ़े छह बजे कवाल गांव के निकट पानीपत-खटीमा एक निजी बस चालक से साइड लगने को लेकर साजिद का विवाद हो गया। आरोप है कि बस चालक व परिचालक ने उसे रॉड से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। इससे उसकी एक आंख में गंभीर चोट लगने के अलावा सिर में भी चोट लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टाटा मैजिक के चालक को सीएचसी भेजा और बस को कब्जे में लिया और थाने लेकर आने लगे, जबकि चालक व परिचालक फरार हो गए। कुछ दूरी चलने के बाद बस चला रहे सिपाही का बस से नियंत्रण छूट गया और गाड़ी खाई में पलट गई। इससे दोनों सिपाही सोमवीर ¨सह व सुमित शर्मा घायल हो गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने टाटा मैजिक के चालक को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी ने बताया कि मारपीट के बाद सिपाही बस थाने लेकर आ रहे थे, कि अचानक बस खाई में पलट गई। जिससे दो सिपाही घायल हुए हैं। मामले में तहरीर नहीं आई है।

chat bot
आपका साथी