नई मंडी में 11 मीटर मिले टेंपर

मुजफ्फरनगर : ऊर्जा निगम के विशेष चेकिंग अभियान के तहत नई मंडी पटेल नगर में चेकिंग की गई। अधिशासी अभि

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 12:17 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 12:17 AM (IST)
नई मंडी में 11 मीटर मिले टेंपर

मुजफ्फरनगर : ऊर्जा निगम के विशेष चेकिंग अभियान के तहत नई मंडी पटेल नगर में चेकिंग की गई। अधिशासी अभियंता वीपी अग्रवाल ने पुलिस फोर्स के साथ अभियान चलाया। नई मंडी में 11 उपभोक्ताओं के मीटर टेंपर मिले। उपभोक्ताओं ने शमन शुल्क जमा करा पीछा छुड़ा लिया।

शहर एसई आरके राना के नेतृत्व में गुरुवार को नई मंडी पटेल नगर में चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस फोर्स व विद्युत विभाग की टीम को देखकर उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा गया। नई मंडी में 11 उपभोक्ताओं के घरों में मीटर टेंपर मिले। उपभोक्ताओं ने एक लाख से ज्यादा का शमन शुल्क जमा कराकर मामला शांत कराया। देहात क्षेत्र में भी चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां पर कई उपभोक्ताओं के यहां चोरी मिली। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। बकाया न जमा करने वालों का शीघ्र ही कनेक्शन काटा जाएगा। ओटीएस योजना के तहत उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन कराकर बकाया जमा कर सकते हैं।

करंट लगने से घोड़े की मौत

मुजफ्फरनगर : मिमलाना रोड पर करंट लगने से घोड़े की मौत को गई, वहीं चालक बाल-बाल बचा। मोहल्ले के लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मिलाना रोड पर एक व्यक्ति तांगा लेकर आ रहा था। पोल के पास पहुंचते ही घोड़ा गिर गया और उसकी मौत हो गई। चालक भी मामूली रूप से झुलस गया। एसडीओ सेठपाल ने बताया कि वहां पर न तो तार टूटा था और न ही पोल में करंट उतरा था। किसी उपभोक्ता की केबिल में फाल्ट से घोड़े को करंट लगा था।

chat bot
आपका साथी