विकास कार्यो की गुणवत्ता खराब मिलने पर होगी कार्रवाई

मुजफ्फरनगर: विकास कार्यो की गुणवत्ता की दूसरे एजेंसियों से क्रास चेकिंग कराई जायेगी। गुणवत्ता में ला

By Edited By: Publish:Sat, 29 Nov 2014 12:34 AM (IST) Updated:Sat, 29 Nov 2014 12:34 AM (IST)
विकास कार्यो की गुणवत्ता खराब मिलने पर होगी कार्रवाई

मुजफ्फरनगर: विकास कार्यो की गुणवत्ता की दूसरे एजेंसियों से क्रास चेकिंग कराई जायेगी। गुणवत्ता में लापरवाही व घटिया सामग्री मिलने पर जिम्मेदारी रेखांकित होगी। 16 दिसंबर को मुख्य सचिव के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के लिये अधिकारी जुट जाएं।

शुक्रवार को विकास भवन सभागार में वर्ष 2012-13 व वर्ष 2013-14 के डा. राम मनोहर लोहिया गावों को शतप्रतिशत संतृप्त करने के निर्देश डीएम कौशलराज ने अधिकारियों को दिये। कहा, इन ग्रामों में कमी पाई जाने पर नोडल अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी। पांच दिसंबर तक विकास कार्यो को पूर्ण कराएं, ताकि अधिकारियों की जिम्मेदारी रेखाकित की जा सके। लोहिया ग्रामों में हैंडपंप खराब मिलने पर जल निगम के खिलाफ कार्रवाई होगी। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से कब्रिस्तानों की चारदीवारी में देरी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि 10 दिसंबर तक सभी 106 कब्रिस्तानों की चारदीवारी पूर्ण करायें। सीएमओ को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन सीएचसी व पीएचसी को भी शीघ्र पूर्ण कराएं। सीडीओ अवनीश कुमार शर्मा, डिप्टी सीएमओ डा. ज्ञानेन्द्र कुमार, पीडी वीपी श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा राजेंद्र श्रीवास, सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी