साड़ी साज सज्जा में शिल्पा अव्वल

मोरना : प्रिया ब्यूटी महिला क्लब की ओर से शिक्षक कालोनी में आयोजित साड़ी साज सज्जा प्रतियोगिता में श

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 01:52 AM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 01:52 AM (IST)
साड़ी साज सज्जा  में शिल्पा अव्वल

मोरना : प्रिया ब्यूटी महिला क्लब की ओर से शिक्षक कालोनी में आयोजित साड़ी साज सज्जा प्रतियोगिता में शिल्पा की साड़ी अव्वल रही।

प्रतियोगिता में क्षेत्र के गांव छछरौली, ककराला, सिकंदरपुर, वजीराबाद, फिरोजपुर, नगला, छछरौली, चौरावाला, भेडाहेड़ी आदि गांवों की कई दर्जन युवतियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसमें शिल्पा मोरना प्रथम, आरती चौरावाला द्वितीय, हिना मोरना तृतीय स्थान पर रही। मुख्य सेविका पूनम शर्मा एवं सुबोध अग्रवाल निर्णायक रही।

विजेताओं को मुख्य अतिथि नीलम माहेश्वरी, प्रशिक्षिका बबीता पाल, निषा पाल ने पुरस्कृत किया। सोनिया, रितु, वर्षा, दिव्या, प्रिया, इति, अंशिका, नेहा, मुस्कान, मानसी आदि ने मौजूद रही।

उधर, भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा श्रीकृष्ण कांता कुटीर पर 'पर्यावरण प्रदूषण' पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अनिल कुमार सिकंदरपुर प्रथम, रवि कुमार ककराला व नेहा छछरौली तृतीय रही। समिति के उपाध्यक्ष मा. प्रदीप शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। निर्णायक में अवधेश कौशिक, ओमपाल त्यागी रहे। यूथ लीडर सत्येंद्र कुमार, गौरव चौधरी, शंकर सिंह, सुदेश पाल, ब्रजपाल सैनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी