मुठभेड़ में दो सुपारी किलर दबोचे

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 12:08 AM (IST)
मुठभेड़ में दो सुपारी किलर दबोचे

खतौली (मुजफ्फरनगर) : कोतवाली पुलिस ने गंग नहर पटरी मार्ग से दो सुपारी किलर दबोच लिए। पुलिस ने उनसे इंडिका कार व असलाह बरामद किया है।

इंस्पेक्टर सुनील त्यागी ने बताया कि नहर पटरी मार्ग पर एक इंडिका कार को गुरुवार दो बजे रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जिसके बाद पुलिस ने रूपेश उर्फ लाला पुत्र बिजेंद्र निवासी गोयला थाना शाहपुर, सलमान पुत्र शेरअली निवासी कासोपुर पठेरी थाना छपार को दबोच लिया। बदमाशों ने बताया कि भोपा के गांव सीकरी के पूर्व प्रधान जमशेद ने उन्हें मोदीनगर में पुरानी रंजिश में खंजरपुर हत्या के लिए भेजा था। दो कारों से वे वे छह लोग गए थे। हत्या का मौका न लगने पर वापस आ रहे थे।

ओमकार उर्फ चेयरमैन पुत्र चंद्रपाल निवासी छोटा नंगला व मिट्ठन पुत्र संसार सिंह नंगला मंदौड़ उन्हें हत्या के लिए साथ ले गए थे।

शातिर हैं दोनों बदमाश

पुलिस के अनुसार रुपेश व सलमान शातिर बदमाश हैं। वे बुढ़ाना में करनाल रोड पर लूट व पेट्रोल पंप लूट, भौराकलां में हत्या के प्रयास में वांछित हैं। मंगलौर में अपहरण व लक्सर में लूट के मामले में जेल जा चुके हैं। रूपेश पर थाना तितावी में हत्या, गैंगस्टर आदि मुकदमें है। जमशेद जरायम का मास्टर है उसके विरुद्ध करीब 20 अभियोग पंजीकृत हैं।

chat bot
आपका साथी