बायोमेट्रिक मशीन पर एसडी इंटर में हंगामा

By Edited By: Publish:Wed, 03 Sep 2014 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 03 Sep 2014 12:17 AM (IST)
बायोमेट्रिक मशीन पर  एसडी इंटर में हंगामा

मुजफ्फरनगर : उपस्थिति दर्ज करने के लिए एसडी इंटर कालेज में लगाई गई बायोमेट्रिक मशीन का विरोध करते हुए शिक्षकों ने हंगामा किया। शिक्षकों के अनुरोध पर पहुंचे डीआइओएस ने मशीन लगाए जाने को प्रबंधतंत्र का निर्णय बताते हुए मामले से हाथ झाड़ लिए।

समय पर शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए प्रबंधतंत्र के निर्णय पर एसडी इंटर कालेज में बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई है। मंगलवार को कालेज शिक्षकों ने यह कहते हुए मशीन लगाए जाने का विरोध जताया कि ऐसा कोई नियम नहीं है। प्रधानाचार्य डा. एसके गुप्ता ने कहा कि यह प्रबंधतंत्र का निर्णय है और इससे किसी शिक्षक को क्या परेशानी हो सकती है। शिक्षकों ने किसी भी सूरत में मशीन में पंच कर उपस्थिति लगाने से इंकार कर दिया। प्रधानाचार्य ने बताया कि शिक्षकों के अनुरोध पर कालेज पहुंचे डीआइओएस दिनेश सिंह ने भी सवाल दागा कि इससे क्या फर्क पड़ने वाला है। उन्होंने बताया कि डीआइओएस ने भी लिखकर दे दिया कि प्रबंध समिति का निर्णय सर्वमान्य है।

chat bot
आपका साथी