छेड़छाड़ की अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 12:04 AM (IST)
छेड़छाड़ की अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

जानसठ : गत बुधवार को नाईपुरा व ढांसरी गांव के युवकों में छेड़छाड़ को लेकर नहीं बल्कि मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।

गुरुवार को प्रेसवार्ता में सीओ मुकेश चंद्र मिश्र ने कहा कि छेड़छाड़ की अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। सीओ ने बताया कि क्षेत्र नाईपुरा गांव निवासी एक युवक के साथ ढांसरी निवासी उसी समुदाय के कुछ युवकों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस घटना को कुछ लोगों ने सांप्रदायिक रूप देने के इरादे से अल्पसंख्यक युवकों द्वारा युवती से छेड़छाड़ की अफवाह फैला दी थी।

सीओ ने कहा कि हाल ही में क्षेत्र के कवाल गांव में छेड़छाड़ को लेकर बवाल हो गया था। इसके चलते कुछ लोग छेड़छाड़ की अफवाह फैलाकर क्षेत्र की फिजा फिर से खराब करने की फिराक में हैं। ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने बताया कि मामूली बात को लेकर दो युवकों के बीच कहासुनी की जांच इंस्पेक्टर अमरेश सिंह बघेल कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी