ट्रेन आई तो बैठ गई महिला, पति ने मचा दिया अपहरण का शोर Sambhal News

स्टेशन पर दंपती ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। पति स्टैंड पर बाइक खड़ी करने गया तो इस बीच ट्रेन आ गई। महिला ट्रेन में बैठ गई। जबकि पति उसकी तलाश करता रहा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 11:49 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 11:49 AM (IST)
ट्रेन आई तो बैठ गई महिला, पति ने मचा दिया अपहरण का शोर Sambhal News
ट्रेन आई तो बैठ गई महिला, पति ने मचा दिया अपहरण का शोर Sambhal News

सम्भल, जेएनएन। जिले के चन्दौसी में पति के साथ बरेली जाने के लिए चन्दौसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची महिला अचानक लापता हो गई। पति ने पत्नी का अपहरण होने की सूचना पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जीआरपी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। अन्य स्टेशनों पर भी जानकारी दी गई। इसके बाद जगह-जगह चेकिंग शुरू हो गए। चेकिंग के दौरान बरेली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतार ली गई। 

यह है पूरा मामला

बनियाठेर थाना क्षेत्र के कस्बा नरौली निवासी कंचन अपने पति ओम गुप्ता के साथ बाइक से रेलवे स्टेशन चन्दौसी पहुंची। दोनों पति-पत्नी को ट्रेन से बरेली जाना था। पति बाइक खड़ी करने के लिए चले गए तभी ट्रेन आ गई और महिला ट्रेन में बैठ गई। उधर बाइक खड़ी कर ओम गुप्ता स्टेशन पर पहुंचे तो पत्नी को गायब देख उन्होंने अपहरण होने की बात कहते हुए शोर मचा दिया। परिजनों के अलावा पुलिस को भी सूचना दी गई। 

जीआरपी और कोतवाली पुलिस पहुंची

जानकारी होते ही जीआरपी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। जगह-जगह चेकिंग शुरू करा दी गई। इसके बाद बरेली जीआरपी ने महिला को रेलवे स्टेशल बरेली में दिल्ली बरेली पैसेंजर ट्रेन से उतार लिया और परिजनों को सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह ने बताया कि अपहरण नहीं हुआ था महिला ट्रेन में बैठ गई। जबकि उसके पति ट्रेन में नहीं बैठ पाए थे। बरेली में महिला को ट्रेन से उतारकर परिजनों को सौंप दिया गया है। महिला के मिलने के बाद परिजनों ने भी राहत की सांस ली। 

chat bot
आपका साथी