Wheat Purchase in Moradabad : गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों से हो रही वसूली, वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू

गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों से वसूली किए जाने की शिकायतें लगातार आ रही हैं। कृषि उत्पादन मंडी समिति के क्रय केंद्रों पर धान खरीद के दौरान भी सवाल उठे थे। इस बार भी बिचौलियों की मदद से वसूली की सूचनाएं मिल रही हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 03:46 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 03:46 PM (IST)
Wheat Purchase in Moradabad : गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों से हो रही वसूली, वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू
अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

मुरादाबाद, जेएनएन। गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों से वसूली किए जाने की शिकायतें लगातार आ रही हैं। कृषि उत्पादन मंडी समिति के क्रय केंद्रों पर धान खरीद के दौरान भी सवाल उठे थे। इस बार भी बिचौलियों की मदद से वसूली की सूचनाएं मिल रहीं हैं। दो दिन पहले ठाकुरद्वारा के भायपुर क्रय केंद्र से किसान से लेनदेन की वीडियो वायरल हो जाने को एसडीएम ने गंभीरता लेकर पीसीएफ के जिला प्रबंधक को जांच करके कार्रवाई करने को कहा। लेकिन, अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों को परेशान किए जाने की शिकायतें रोजाना ही मिलती हैं। इसके पीछे वजह भी यही है कि किसान परेशान होकर केंद्र प्रभारियों की शरण में आकर किसी तरह सौदेबाजी करें और आमदनी हो। इसी तरह किसानों के उत्पीड़न की शिकायत लगातार प्रशासन तक पहुंच रही थी। ठाकुरद्वारा के उप जिलाधिकारी परमानंद सिंह भायपुर के क्रय केंद्र प्रभारी के बारे में शिकायत मिली कि वह किसानों से गेहूं तुलवाने के नाम पर धन की मांग कर रहे हैं, जो किसान रुपये देने में आनाकानी करते हैं उनके गेहूं की समय से तौल ही नहीं होती है। उन्होंने मामले की जांच कराई तो एक किसान से गेहूं तुलवाने के लिए पैसे की मांग करने वाला एक वीडियो सामने आया है। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेकर वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई करने के लिए पीसीएफ के जिला प्रबंधक को भेज दिया है। इस तरह की शिकायतें अन्य क्रय केंद्रों से भी मिल रही हैं। जिला प्रबंधक, पीसीएफ विनय कुशवाहा ने बताया कि जांच के लिए वीडियो मिला है। लेकिन, उसमें केंद्र प्रभारी कहीं नहीं दिखाई दे रहे हैं। कोई और बातचीत कर रहा है। पूरे मामले की जांच कराने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

​​​​​यह भी पढ़ें :-

Moradabad Income Tax News : अब रिटर्न भरते ही हो जाएगा रिफंड, एक से छह जून तक बंद रहेगा आनलाइन सिस्टम

मुरादाबाद में जनहित कंपनी ने निवेशकों को लगाया करोड़ों रुपये का चूना, लोगों ने क‍िया हंगामा

Indian Railways : उत्तर रेलवे में 2300 से अधिक पद होंगे समाप्त, मुरादाबाद में भी तैयार हो रही सूची

मुरादाबाद में एसडीएम ने अपने चालक को ग्राहक बनाकर भेजा, ज्‍यादा रुपये वसूलने पर एमआरआइ सेंटर सील

chat bot
आपका साथी