अमरोहा के डीएम बोले-पौधारोपण से जलसंरक्षण भी संभव

जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा पौधारोपण से सिर्फ हरियाली को बढ़ावा ही नहीं मिलता जल संरक्षण होता है।

By Edited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 08:49 PM (IST)
अमरोहा के डीएम बोले-पौधारोपण से जलसंरक्षण भी संभव
अमरोहा के डीएम बोले-पौधारोपण से जलसंरक्षण भी संभव

अमरोहा। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा पौधारोपण से सिर्फ हरियाली को बढ़ावा ही नहीं मिलता बल्कि इससे जलसंरक्षण को भी मदद मिलती है। वह गुरुवार को विकास क्षेत्र के गांव सुनपुरा कला में निवर्तमान एसडीएम शशांक चौधरी द्वारा खाली कराई भूमि पर पौधारोपण करने के बाद संबोधित कर रहे थे। बता दें कि ग्राम समाज की यह तकरीबन 28- 30 बीघा भूमि दबंगों ने कब्जा रखी थी। निवर्तमान एसडीएम शशांक चौधरी ने पिछले दिनों तहसील क्षेत्र के गांवों में सरकारी भूमि को खाली कराने का अभियान चलाया गया था। अब खाली हुई इस भूमि को झील के रूप में विकसित करने का काम चल रहा है। पिछले दिनों यहां करीब ढाई सौ मनरेगा के श्रमिकों को लगवाकर भूमि को समतल कराया था। गुरुवार को इसी क्रम भी यहां पहुंचे डीएम के सामने काम कराया गया। वहीं स्काउट के जुटे छात्रों को पौधारोपण व गंगा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। डीएम ने पौधारोपण करने के साथ दूसरे लोगों को भी प्रेरित किया। वहीं पौधों के संरक्षण पर भी ध्यान देने को कहा। इस मौके पर पीडी कमलेश तिवारी, डीपीआरओ वनस्पति झा, एसडीएम विवेक यादव, बीडीओ सतेंद्र ¨सह, एडीओ पंचायत मदनपाल ¨सह इत्यादि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी