खत्‍म हुआ इंतजार, आज से परिषदीय स्कूलों के बच्चों को म‍िलेंगे स्वेटर

मुरादाबाद के बेसिक स्‍कूलों के बच्‍चों को आज से स्‍वेटर व‍ितरण करना शुरू कर द‍िया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार का कहना है कि 39500 स्वेटरों के बाद दूसरी खेप भी मंगलवार और बुधवार को पहुंच जाएगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 02:30 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 02:30 PM (IST)
खत्‍म हुआ इंतजार, आज से परिषदीय स्कूलों के बच्चों को म‍िलेंगे स्वेटर
मुरादाबाद में एक लाख 66,862 बच्चों को स्वेटर बांटे जाने हैं।

मुरादाबाद, जेएनएन। लंबे इंतजार के बाद परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मंगलवार से स्वेटर बंटने शुरू हो जाएंगे। इसके लिए स्वेटरों की पहली खेप मुरादाबाद पहुंच गई है। पहले चरण में मुरादाबाद को 39,500 स्वेटर मिले हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार का कहना है कि मंगलवार व बुधवार को भी स्वेटर मुरादाबाद पहुंचेंगे, जिन्हें आने वाले दिनों में बांटा जाएगा। शासन की ओर से परिषदीय स्कूलों के बच्चों को निश्शुल्क स्वेटर वितरित किए जाते हैं। इस बार इसकी समयसीमा 20 नवंबर निर्धारित की गई है। मुरादाबाद में स्वेटर वितरण के लिए हुए टेंडर को देर से खोले जाने को लेकर पहले ही सवाल खड़े हो चुके हैं। अब स्वेटर वितरण के लिए निर्धारित की गई समय सीमा को पूरा होने में महज चार दिन बचे हैं। आंकड़ों को देखा जाए तो मुरादाबाद में एक लाख 66,862 बच्चों को स्वेटर बांटे जाने हैं। लेकिन, मंगलवार से शुरू हो रहे स्वेटर वितरण पर लक्ष्य पूरा होने पर भी सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। हालांकि, बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार का कहना है कि 39,500 स्वेटरों के बाद दूसरी खेप भी मंगलवार और बुधवार को पहुंच जाएगी। जिन्हें ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर भेजकर जल्द से जल्द स्वेटर वितरण का काम पूरा किया जाएगा।

स्वेटरों की पहली खेप पहुंची, 39,500 स्वेटर मिले

लंबे इंतजार के बाद आज से मिलेंगे परिषदीय स्कूलों के बच्चों को स्वेटर। 39,500 स्वेटरों के बाद दूसरी खेप भी मंगलवार और बुधवार को पहुंच जाएगी। मुरादाबाद में एक लाख 66,862 बच्चों को स्वेटर बांटे जाने हैं। 

chat bot
आपका साथी