नायब तहसीलदार ने सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त

अमरोहा के ड‍िडौली क्षेत्र के गांव मीरपुर के ग्रामीणों द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करने की लगातार शिकायत मिलने पर राजस्व विभाग की टीम ने जांच करने के बाद रिपोर्ट एसडीएम सदर विजय शंकर मिश्रा को सौंपी।

By Edited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 05:10 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 05:10 PM (IST)
नायब तहसीलदार ने सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त
एसडीएम के आदेश पर बिना किसी कार्रवाई के कब्जा मुक्त करा दिया गया है।

मुरादाबाद। अमरोहा के ड‍िडौली क्षेत्र के गांव मीरपुर के ग्रामीणों द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करने की लगातार शिकायत मिलने पर राजस्व विभाग की टीम ने जांच करने के बाद रिपोर्ट एसडीएम सदर विजय शंकर मिश्रा को सौंपी। एसडीएम ने नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार चौरसिया को सरकारी जमीन से जल्द कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। राजस्व टीम को लेकर नायब तहसीलदार गांव पहुंच गए और ग्राम समाज की भूमि पर की गई बांउड्री को बुल्डोजर से गिरवा दिया। उन्होंने जमीन को कब्जा मुक्त कराकर पंचायत भवन के लिए पंचायत विभाग को सौंप दी है। उन्होंने बताया 225 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर कुछ लोगो को कब्जा कर लिया था। जमीन को एसडीएम के आदेश पर बिना किसी कार्रवाई के कब्जा मुक्त करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी