अमरोहा में गोकशी के आरोपितों को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने घेरा थाना, हंंगामा

गजरौला में पुलिस द्वारा गोकशी करते हुए पकड़े गए तीन आरोपितों को छुड़ाने के लिए गांव के लोग थाने पहुंच गए। यहां पर वह तीनों को छुड़ाने की जिद पर अड़ गए। इस दौरान ग्रामीणों व पुलिस में तीखी नोकझोंक होने पर हंगामा हो गया।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 01:44 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 01:44 PM (IST)
अमरोहा में गोकशी के आरोपितों को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने घेरा थाना, हंंगामा
गोकशी के आरोपितों को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने घेरा थाना

अमरोहा, जेएनएन। गजरौला में पुलिस द्वारा गोकशी करते हुए पकड़े गए तीन आरोपितों को छुड़ाने के लिए गांव के लोग थाने पहुंच गए। यहां पर वह तीनों को छुड़ाने की जिद पर अड़ गए। इस दौरान ग्रामीणों व पुलिस में तीखी नोकझोंक होने पर हंगामा हो गया। हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर वापस भेज दिया।

खादर क्षेत्र के गांव पपसरा खादर में पुलिस ने छापा मारकर तीन आरोपितों को गोकशी करते हुए गिरफ्तार किया है। मौके से लगभग 80 किलो गोमांस भी बरामद हुआ है। पुलिस तीनों आरोपितों को पकड़कर थाने ले आई। इसकी जानकारी मिलने पर तीनों आरोपितों के स्वजन व गांव के लोग एकत्रित होकर थाने पहुंच गए। यहां पर हंगामा करते हुए तीनों आरोपितों को थाने से छुड़ा ले जाने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिसकर्मियों व भीड़ में तीखी नोकझोंक होने पर हंगामा हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने भीड़ को समझा कर वापस भेज दिया। एसएसआइ प्रमोद पाठक ने बताया कि गोकशी करते हुए तीन आरोपितों को पकड़ा है।

दावत में परोसने के लिए किया गाय का कटान

गांव पपसरा खादर में पकड़े गए आरोपितो में से एक आरोपित की बेटी की शादी रविवार को है। इसलिए गांव के लोगों को दावत में परोसने के लिए शुक्रवार की रात गाय का कटान किया गया। क्योंकि शनिवार को गांव के लोगों की दावत थी। बताते हैं कि रविवार को आने वाली बरात के लिए भी आज शनिवार की रात दूसरी गाय काटने का भी प्लान था। 

chat bot
आपका साथी