पीएम स्वनिधि योजना में मोदी का वर्चुअल संवाद सुनेंगे वेंडर

पहले पांच वेंडरों से करना था संवाद लेकिन अब मुरादाबाद के वेंडर सिर्फ संवाद सुनेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:08 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:08 PM (IST)
पीएम स्वनिधि योजना में मोदी का वर्चुअल संवाद सुनेंगे वेंडर
पीएम स्वनिधि योजना में मोदी का वर्चुअल संवाद सुनेंगे वेंडर

पहले पांच वेंडरों से करना था संवाद लेकिन, अब मुरादाबाद के वेंडर सिर्फ संवाद सुनेंगे

50 वेंडरों को बुलाकर दिए जाएंगे प्रमाण पत्र, कुक्कुटशाला रोड के 10 वेंडर भी शामिल

जागरण संवाददाता,मुरादाबाद : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का शुभारंभ 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से करेंगे। इसको लेकर मुरादाबाद के लाभार्थियों को भी लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा। पंचायत भवन में लाइव टेलीकास्ट देखने के लए 50 वेंडरों को बुलाया गया है। कुक्कुटशाला रोड पर पोर्टेबल दुकानें भी वेंडरों को आवंटित करके प्रमाणपत्र दिए जाएंगे लेकिन, पंचायत भवन में कुककुटशाला के दस वेंडरों को ही बुलाया गया है। मुरादाबाद के पांच वेंडरों से बात करने के लिए केंद्र सरकार ने उनके नाम मांगे थे लेकिन, अब मोदी से वर्चुअल संवाद का मौका शहर के वेंडरों को नहीं मिलेगा। पहले सरकार की योजना थी कि देश भर के शहरों से पांच-पांच वेंडरों से प्रधानमंत्री वर्चुअल संवाद करेंगे लेकिन, अब वाराणसी, लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद व कानपुर के वेंडरों से ही प्रधानमंत्री संवाद करेंगे। इस योजना के तहत दस हजार रुपये का ऋण कम ब्याज पर देने का लाभ सभी स्वीकृत लाभार्थियों को मिलेगा। सोमवार को नगर आयुक्त संजय चौहान, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, परियोजना प्रबंधक डूडा दीपक कुमार ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। मंगलवार को पंचायत भवन में सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम की शुरूआत होगी। इसमें जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है।

------

इनसेट

पीएम स्वनिधि योजना में चिह्नित वेंडर

चिह्नित वेंडर 19872

पंजीकृत हुए 19173

प्रमाणपत्र 1239

आइई कार्ड जारी 18183

पोर्टल पर अपलोड 16288

ऋण मंजूर 7587

ऋण मिला 4441

-------------

वर्जन

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत वर्चुअल संवाद सुनने को 50 वेंडरों को बुलाया गया। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम की तैयारी की गई है। अभी 5000 लोगों के खाते में योजना के तहत पैसा पहुंच चुका है। मंगलवार को पीएम का वर्चुअल संवाद सुनने को तैयारी पूरी की है। -- संजय चौहान, नगर आयुक्त

chat bot
आपका साथी