मुमताज की कदमताल और शेरू की छलांग का दिखा कमाल

मुरादाबाद: डॉ.भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी में 21वीं घुड़सवारी प्रतियोगिता में अकादमी के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Nov 2017 02:20 AM (IST) Updated:Wed, 15 Nov 2017 02:20 AM (IST)
मुमताज की कदमताल और शेरू की छलांग का दिखा कमाल
मुमताज की कदमताल और शेरू की छलांग का दिखा कमाल

मुरादाबाद:

डॉ.भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी में 21वीं घुड़सवारी प्रतियोगिता में अकादमी के घुड़सवारों ने पहले दिन बेहतर प्रदर्शन किया। शो जम्पिंग नोविस में राइडर वीर सिंह के साथ घोड़े शेरू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पुलिस हार्स टेस्ट में अकादमी की टीम के राइडर राजनरेश घोड़ी मुमताज के साथ प्रथम स्थान पर काबिज हुए,जबकि द्वितीय स्थान पर आगरा जोन के राइडर प्रेमबाबू अपने घोड़े रोनाल्डो के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। इससे पहले चार दिवसीय घुड़सवारी प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अकादमी एडीजी राजीव कृष्ण द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में सूबे के छह जोन के घुड़सवारों की टीम ने हिस्सा लिया। अकादमी के मैदान में पीएसी बैंड की धुनों के बीच एडीजी ने गुब्बारे व शांति का प्रतीक कबूतर को उड़ाकर सभी टीमों को मार्च पास्ट की अनुमति प्रदान की। मैदान में छह जोन के राइडरों और घोड़ों पर सवार होकर कदम ताल मिलाते एडीजी को सलामी दी। मेजबान टीम के आरआइएमपी खजान सिंह सोलंकी ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। इस दौरान एडीजी ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना को सबसे ऊपर रखकर अपना बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए। इस खेल में खेल भावना पवित्र होनी चाहिए। मैदान में सबसे पहले सभी टीमों के घुड़सवारों ने टैंट पेगिंग व्यक्तिगत एलिमिनेशन राउंड में हिस्सा लिया। खिलाड़ियों और घोड़ों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका प्वाइंट के आधार दिया जाता है। जिसमें लखनऊ,आगरा और मुरादाबाद टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। द्वितीय राउंड में शो जम्पिंग नोविस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुरादाबाद के राइडर वीर सिंह ने अपने घोड़े शेरू के साथ बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं पुलिस हार्स टेस्ट में भी अकादमी के घुड़सवार को प्रथम स्थान मिला। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल से कर्नल एसएस सोलंकी, कर्नल सुशील बलवादा,एसपी सिटी आशीष श्रीवास्तव,एसपी यातायात सतीश कुमार,एएसपी असीम चौधरी के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

........................

शो जम्पिंग नोविस---

टीम राइडर घोड़ा स्थान अकादमी वीर सिंह शेरू प्रथम

अकादमी राजनरेश मुमताज द्वितीय

अकादमी मुकेश बाबू सोनाक्षी तृतीय

अकादमी दक्ष दिलशाद दक्ष चतुर्थ

.......................

पुलिस हार्स टेस्ट---

टीम राइडर घोड़ा स्थान

अकादमी राजनरेश मुमताज प्रथम

आगरा प्रेमबाबू रोनाल्डो द्वितीय

chat bot
आपका साथी