नौ करोड़ के विकास कायरें से बदलेगी महानगर की सूरत

महानगर में टूटी सड़कों व गढ्डों से निजात मिलने की उम्मीद है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 07:08 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 07:08 AM (IST)
नौ करोड़ के विकास कायरें से बदलेगी महानगर की सूरत
नौ करोड़ के विकास कायरें से बदलेगी महानगर की सूरत

मुरादाबाद: महानगर में टूटी सड़कों व गढ्डों से निजात मिलने की उम्मीद है। महापौर विनोद अग्रवाल के अनुमोदन के बाद नगर आयुक्त अवनीश कुमार शर्मा ने 450 निर्माण कायरें को मंजूरी दे दी है। करीब नौ करोड़ रुपये के इन कामों के टेंडर भी जारी कर दिए हैं। बारिश का सीजन खत्म होते ही नगर निगम सड़कों के निर्माण को गति प्रदान करेगा। महापौर ने 15 दिन पहले 148 कामों पर रोक लगा दी थी। महापौर के बिना अनुमोदन के टेंडर जारी कर दिए थे। इन टेंडर को निरस्त करने के बाद सभी 70 वाडरें में 20-20 लाख रुपये के कामों का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में मंजूर हो चुका है। शुक्त्रवार को नगर आयुक्त ने 450 फाइलों को मंजूरी दी है। करीब नौ करोड़ रुपये यह काम पूरे महानगर में होंगे। 19 गावों का नहीं हो पाया विकास

महानगर में शामिल 19 गाव ऐसे हैं जिनका विकास नहीं हो पाया है उनके लिए भी प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। एक करोड़ रुपये के काम वार्ड तीन में प्रस्तावित हैं। पहले सिर्फ 15 से 20 वार्ड ऐसे थे जिनको तरजीह दी गई थी जिस पर महापौर ने आपत्ति जताई थी और बिना अनुमोदन टेंडर निकालने पर रोक लगा दी थी। इससे पूर्व पाच-पाच लाख रुपये काम मंजूर हो चुके हैं। यानि एक साल में 25-25 लाख रुपये के काम वाडरें में विकास के लिए मंजूर हो चुके हैं लेकिन नया बोर्ड गठन होने के बाद अभी तक विकास की रफ्तार धीमी है। टेंडर जारी कर दिए गए हैं : नगर आयुक्त

450 फाइलों के कामों को महापौर के अनुमोदन के बाद मंजूर कर दिया है। टेंडर भी जारी कर दिए हैं ताकि शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो सके।

अवनीश कुमार शर्मा, नगर आयुक्त

chat bot
आपका साथी