UP Roadways Action News : मुरादाबाद में राेडवेज की बड़ी कार्रवाई, चालक व परिचालकाें सहित सात की सेवा समाप्त, 19 डिफाल्टर काे थमाया नाेटिस

UP Roadways Action News रोडवेज प्रबंधन ने लंबे समय से फरार चल रहे चालक व परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रथम चरण में चार चालक व तीन परिचालकों की सेवा समाप्त की गई है। इसके साथ ही 19 चालक व परिचालकों काे नोटिस जारी किया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 04:15 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 04:15 PM (IST)
UP Roadways Action News : मुरादाबाद में राेडवेज की बड़ी कार्रवाई, चालक व परिचालकाें सहित सात की सेवा समाप्त, 19 डिफाल्टर काे थमाया नाेटिस
UP Roadways Action News : मुरादाबाद में राेडवेज की बड़ी कार्रवाई,

मुरादाबाद, जेएनएन। UP Roadways Action News : रोडवेज प्रबंधन ने लंबे समय से फरार चल रहे चालक व परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रथम चरण में चार चालक व तीन परिचालकों की सेवा समाप्त की गई है। इसके साथ ही 19 चालक व परिचालकों काे नोटिस जारी किया गया है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण व लाकडाउन के बाद बस कम चल रही हैं, इसलिए चालक व परिचालकों की कई कमी नहीं हैं। कोरोना संक्रमण पहले मार्च में जब सभी बसें चल रही थी, चालक व परिचालकों के फरार होने पर रोडवेज प्रबंधन को बसों का संचालन करने में परेशानी नहीं होती थी।

लॉकडाउन के कारण रोडवेज प्रबंधन पुराने काम को निपटाना शुरू कर दिया है। पीतलनगरी डिपो में चार माह से बिना किसी सूचना गायब रहने वाले चालक व तीन परिचालक की सेवा समाप्त कर दिया है। जिसमें चालक राजेश कुमार, चरन सिंह, रिंकू व याकूब और परिचालक में अर्जुन सिंह, हिमांश पाठक, सुनील कुमार शामिल है। रोडवेज प्रबंधन ने डेढ़ माह से बिना सूचना के ड्यूटी के गायब रहने वालों चालक व परिचालकों की सूची तैयार करना शुरू किया है।

प्रथम चरण में दस परिचालक व नौ परिचालक को नोटिस जारी किया है और एक सप्ताह के अंदर ड्यूटी पर आने का आदेश दिया है। ड्यूटी पर नहीं आने पर सेवा समाप्त करने की कार्रवाई किया जाएगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (पीतलनगरी डिपो) शिव बालक ने बताया कि चार माह से ड्यूटी से गायब रहने वाले चार चालक व तीन परिचालक की सेवा समाप्त कर दिया है। इसके अलावा 19 चालक व परिचालकों को नोटिस जारी किया गया है। सेवा समाप्त से रिक्त हुए पद पर संविदा के चालक व परिचालक को रखने की तत्काल कार्रवाई किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी