इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में खूब हुई धनवर्षा

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : धनतेरस का बाजार मंगलवार को पूरे शबाब पर रहा। नये उपकरणों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Oct 2017 01:13 AM (IST) Updated:Wed, 18 Oct 2017 01:13 AM (IST)
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में खूब हुई धनवर्षा
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में खूब हुई धनवर्षा

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद :

धनतेरस का बाजार मंगलवार को पूरे शबाब पर रहा। नये उपकरणों को लेने के लिए देर रात तक इलेक्ट्रोनिक्स बाजार में भीड़ जुटी रही। दुकानदारों से ग्राहकों ने खुद ही पूछ लिया कि हमें नई टेक्नोलॉजी वाले उपकरण ही लेने हैं। जीएसटी लगाकर दाम में कुछ इजाफा तो हुआ, लेकिन भीड़ पर इसका कोई फर्क नजर नहीं आया। कुछ लोग शगुन के तौर पर भी खरीदारी करने के लिए पहुंचे थे तो वे भी दूसरे उपकरण देखने के बाद खरीदने से नहीं रह पाए। मल्टी मीडिया मोबाइल, एलईडी, वाशिंग मशीन, फ्रिज की खरीदारी का सिलसिला देर रात तक चला। मोबाइल खरीदने के लिए युवक-युवतियों में सबसे अधिक क्रेज देखने को मिला। उन्होंने गिफ्ट में देने के लिए भी मोबाइल सेट ही पसंद किये। तर्क था कि हमेशा इस्तेमाल में आने वाला सामान ही देना चाहिए। उन्होंने अपने परिवार के बड़े सदस्यों जैसे, दादा दादी व मम्मी पापा के हेल्थ केयर आइटम खरीदे। हेल्थ केयर में पैर दबाने वाली मशीन अपने बड़ों को गिफ्ट करने के लिए खरीदते नजर आए। जोगर की भी धनतेरस पर खूब खरीदारी हुई है। एलईडी टीवी में बड़ी स्क्रीन वाले खूब पंसद किए गए। कई नामचीन कंपनियों के धनतेरस पर मंगाए गए आइटम कम पड़ गए, जिससे उसी कंपनी के दूसरे कारोबारी से लेकर बेचे। कारोबारी अमित गर्ग, पुनित गर्ग ने बताया कि हालांकि इस बार लग रहा था कि जीएसटी की वजह से मार्केट डाउन रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बाजार में शाम से जो खरीदारी शुरू हुई वो देर रात तक बदस्तूर जारी रही। चौधरी इंटर प्राइजेज के निदेशक ने बताया कि इस बार धनतेरस में बड़े मोबाइलों की खूब बिक्री हुई है। इलेक्ट्रॉनिक बाजार में जीएसटी का कोई असर नहीं रहा। लोगों ने जमकर खरीदारी की।

chat bot
आपका साथी