खड़े ट्रक से टकराई बस, दो की मौत व चार घायल

मुरादाबाद : ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद स्थित एक निजी स्कूल के सामने खड़े ट्रक में रोडवेज की बस ट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Dec 2017 03:11 AM (IST) Updated:Sat, 02 Dec 2017 03:11 AM (IST)
खड़े ट्रक से टकराई बस, दो की मौत व चार घायल
खड़े ट्रक से टकराई बस, दो की मौत व चार घायल

मुरादाबाद : ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद स्थित एक निजी स्कूल के सामने खड़े ट्रक में रोडवेज की बस टकरा गई। टकराने के बाद बस खाई में जा गिरी। इससे अफरातफरी मच गई। तेज आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस से घायलों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल छह यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए।

शुक्रवार शाम काशीपुर की तरफ से रोडवेज बस मुरादाबाद आ रही थी। ठाकुरद्वारा कस्बे के पास स्थित एक निजी स्कूल के सामने एक ट्रक खड़ा था। तेज गति से बस जाकर ट्रक में पीछे से टकरा गई। बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने के कारण कोहराम मच गया। हादसे में कई लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे और चार लोगों को काशीपुर के निजी अस्पताल में ले गए। एक युवती समेत दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने प्रयास कर दोनों मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। देर रात हादसे में मृत युवती की शिनाख्त चारु (24) के रुप में हुई । चारु गाजियाबाद के आयकर विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत थी। जबकि दूसरे मृतक के पास एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला। जिस पर कमाल पुरी निवासी संदीप सिंह का पता लिखा हुआ है।

chat bot
आपका साथी