अनोखी पहल, पूरे सावन में मुस्लिम समाज के लोग करेंगे शिवभक्तों की सेवा Amroha News

बुधवार 17 जुलाई से श्रावण मास प्रारंभ हो गया है। शिवभक्तों की सुरक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी चौकन्ने हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 01:15 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 01:15 AM (IST)
अनोखी पहल, पूरे सावन में मुस्लिम समाज के लोग करेंगे शिवभक्तों की सेवा Amroha News
अनोखी पहल, पूरे सावन में मुस्लिम समाज के लोग करेंगे शिवभक्तों की सेवा Amroha News

अमरोहा (आसिफ अली)। अल्लामा इकबाल का तराना 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा यूं ही नहीं लिखा गया। उसके पीछे देश की 'अनेकता में एकता की सदियों पुरानी पंरपरा भी है। कई बार ऐसे मौके आए जब देश में हिंदू-मुस्लिम ने कंधे से कंधा मिलाकर यह साबित किया कि हमारे धर्म अलग हैैं, लेकिन पहले हम हिंदुस्तानी हैं। इस बार श्रावण मास के अंतिम सोमवार को ईद-उल-अजहा है। हालांकि प्रशासन की सांस अटकी हुई है लेकिन, अमरोहा में दोनों धर्म के लोगों ने जो पहल की है वह देश-दुनिया के लिए संदेश है। पूरा महीना मुस्लिम भाई शिवभक्तों की सुरक्षा व सेवा करेंगे। इतना ही नहीं ईद के दिन भी वह सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे। इसके लिए जिले में तीन थाना क्षेत्र के मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों ने पुलिस द्वारा बनाई गई कमेटी में यह संकल्प लिया है। 

कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन चौकन्ना

बुधवार 17 जुलाई से श्रावण मास प्रारंभ हो गया है। शिवभक्तों की सुरक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी चौकन्ने हैं। थाना स्तर पर अमन कमेटी की बैठक कर अफसर सभी धर्म के लोगों से भाईचारा व शांति व्यवस्था बनाने की अपील कर रहे हैं। इन्हीं बैठकों में अमरोहा के मुस्लिम समाज के लोगों ने देश-दुनिया को असली भारत दिखाने की पहल कर दी है। सबसे पहले हसनपुर कोतवाली तो बाद में डिडौली कोतवाली परिसर में हुई अमन कमेटी की बैठक में क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोगों ने शिवभक्तों की सुरक्षा व सेवा की जिम्मेदारी ली है। नौगावां सादात में भी मुस्लिम युवक सामने आए हैं। हसनपुर में पूर्व पालिकाध्यक्ष समेत ङ्क्षहदू-मुस्लिम भाइयों ने जिम्मेदारी ली है। इन लोगों ने रास्ते में शिवभक्तों की सेवा व सुरक्षा के लिए क्षेत्र भी बांटा है। डिडौली में असगरीपुर के ग्राम प्रधान जाबिर अली, हरियाना के शजर अली, सलेमपुर नवादा के फुरकान अली, ढकिया चमन के प्रधान आफताब आलम, चौधरपुर के मेंहदी हसन के साथ जोया में पूर्व चेयरमैन जाहिद हुसैन के साथ विजयवीर सिंह, विजय पांडे, सीमा चौधरी, माया गुप्ता मिलकर शिवभक्तों की सेवा व सुरक्षा करेंगे। वहीं नौगावां सादात में इमरान आब्दी, बबलू उर्फ अली रजा, हैदर अली, कुमैल आब्दी, गुलाम अब्बास किट्टी, वीरेंद्र सैनी, दिनेश सैनी ने यह जिम्मेदारी ली है। 

सहयोगियों की टीम बनाकर रखेंगे नजर

शिवभक्तों की सुरक्षा में यू्ं तो पुलिस बल तैनात रहेगा लेकिन, तीनों कोतवाली क्षेत्र की पुलिस के साथ इन जिम्मेदार लोगों की टीम भी रहेगी। प्रत्येक कोतवाली क्षेत्र में मुस्लिम लोगों की चार-चार टीम रहेंगी। प्रत्येक टीम चार-चार किमी तक कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए गश्त करेगी। इस दौरान टीम के सदस्य स्थानीय पुलिस के संपर्क में रहेंगे।  

यह अच्छी पहल है। किसी त्योहार को जब सभी धर्म के लोग मिलकर मनाते हैं तो खुशी दोगुनी हो जाती है। पुलिस जनता के साथ है तथा हर प्रकार से सहयोग करेगी। श्रावण मास के साथ ही ईद-उल-अजहा का त्योहार सभी धर्म के लोग मिलजुल कर मनाएं। पुलिस का सहयोग करें। इससे अच्छा संदेश जाएगा। 

- डॉ. विपिन ताडा, एसपी।

chat bot
आपका साथी