मुरादाबाद में एक नाम पर बनवा दिए दो-दो शौचालय, घोटाले की जांच शुरू

डीएम के आदेश पर शौचालय घोटाले की जांच शुरू। दस ऐसे पात्र व्यक्ति हैं जिन्हें कोई लाभ नहीं मिल पाया है। डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच के आदेश दिए हैं। एक सप्ताह में जिला गन्ना अधिकारी को जांच करके रिपोर्ट डीएम को सौंपनी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 01:39 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 01:39 PM (IST)
मुरादाबाद में एक नाम पर बनवा दिए दो-दो शौचालय, घोटाले की जांच शुरू
डीपीआरओ राकेश कुमार ने बताया कि जांच में दोनों पक्षों को सहयोग करेंगे। ।

मुरादाबाद, जेएनएन। विकास खंड डिलारी के चांदखेड़ी गांव में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बनाए गए शौचालयों में घपला किए जाने की शिकायत है। बुधवार को यह शिकायत डीपीआरओ ऑफिस पहुंची है। आरोप है कि एक ही नाम पर दो-दो शौचालय बनवा दिए गए हैं।

डीएम राकेश कुमार सिंह ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। डीपीआरओ ने मामले की जांच जिला गन्ना अधिकारी को सौंप दी है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बन रहे शौचालयों की शिकायतें कम नहीं हो रही हैं। प्रधानों ने सचिवों से मिलकर इस मद में मिली धनराशि में बड़े घपले किए हैं। जांच पर जांच हो रही है, लेकिन चंद लोगों को छोड़कर किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। चांदखेडी गांव के अकबर अली, अफसर अली, खुर्शीद आदि लोगों ने डीएम से शिकायत करके अकील का नाम शौचालय बनाए जाने वाली दो सूचियों में शामिल है। इसके अलावा अतीक, मुंतजरीन, सुब्हान, मुहम्मद असलम आदि के नाम से भी दो-दो शौचालय बनाए जाने को सरकार से धनराशि ले ली गई। जबकि वास्तव में दस ऐसे पात्र व्यक्ति हैं, जिन्हें कोई लाभ नहीं मिल पाया है। डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच के आदेश दिए हैं। एक सप्ताह में जिला गन्ना अधिकारी को जांच करके रिपोर्ट डीएम को सौंपनी है। डीपीआरओ राकेश कुमार ने बताया कि जांच में दोनों पक्षों को सहयोग करेंगे। जरूरत पड़ी तो जांच अधिकारी पुलिस से भी मदद ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी