पूर्व पार्षद की बेटी समेत दो संक्रमित, 194 मिले निगेटिव

सोमवार को लखनऊ पैथलैब से 195 लोगों की रिपोर्ट मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 02:40 AM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 02:40 AM (IST)
पूर्व पार्षद की बेटी समेत दो संक्रमित, 194 मिले निगेटिव
पूर्व पार्षद की बेटी समेत दो संक्रमित, 194 मिले निगेटिव

मुरादाबाद, जेएनएन : सोमवार को लखनऊ पैथलैब से 195 लोगों की रिपोर्ट मिली है। इसमें 194 लोग निगेटिव हैं और एक रिपीट पॉजिटिव है। उधर, निजी पैथलैब में हुई जांच में दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि है। इसमें एक युवती पूर्व पार्षद की बेटी और एक भोजपुर के गांव सेहल लालूवाला का रहने वाला है। स्वास्थ्य विभाग इनके क्लोज कांटेक्ट तलाश कर रहा है।

कोरोना संक्रमण से कौन संक्रमित है और कौन नहीं है इसका पता लग पाना अब बहुत मुश्किल है। कोरोना संक्रमण पब्लिक में फैल रहा है। अब ऐसे लोग भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं जो किसी के संपर्क में भी नहीं आए और उन्हें संक्रमण लग गया। इसलिए सावधानी बरतनी जरूरी है। बेशक, अनलॉक 1.0 शुरू हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। सोमवार को मालवीय नगर में पूर्व पार्षद की बेटी कोरोना संक्रमण की कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पूरे लॉकडाउन में ये घर से बाहर नहीं निकली हैं। माना जा रहा है घर में जो बाहर से सामान आ रहा है। उसके छूने से कोरोना संक्रमण लगा होगा। वहीं भोजपुर के गांव सेहल लालूवाला के अधेड़ भी कोरोना संक्रमित मिले है। इन दोनों की जांच निजी पैथलैब में कराई गई थी। लखनऊ पैथलैब से मिली 195 लोगों की रिपोर्ट में 194 निगेटिव हैं और एक रिपीट पॉजिटिव आया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि 194 निगेटिव हैं। दो लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनकी रिपोर्ट निजी पैथलैब से मिली है। नागफनी थाने के 17 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन नागफनी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। रविवार रात नागफनी थाने के उन सभी 16 पुलिसकर्मियों को प्रतीक्षा होटल में क्वारंटाइन किया गया, जो थाने में तैनात रहे हैं। इसके अलावा 2 साल की एक बच्ची वह उसकी कांस्टेबल मां घर पर ही क्वारंटाइन होने के आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने दिया है। कोरोना संक्रमण के लिहाज से शहर का नागफनी थाना क्षेत्र संवेदनशील रहा है। रिपोर्ट मिलते ही नागफनी थाने के 35 से अधिक पुलिस कर्मी रामगंगा विहार स्थित एक होटल में क्वारंटाइन कराए गए। जांच में एक सिपाही कोरोना पाजीटिव मिला। शेष की रिपोर्ट निगेटिव निकली। इसमें थाना प्रभारी भी शामिल थे। इधर दोबारा जांच में थाना प्रभारी के कोरोना पाजिटिव होने की खबर से पूरा महकमा विचलित है। एक उपनिरीक्षक व चार महिला आरक्षियों समेत कुल 18 लोग क्वारंटाइन कराए गए हैं। इनमें एक महिला कांस्टेबल और उसकी बिटिया शामिल है। सात लोग हुए स्वस्थ मुरादाबाद : मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने का सिलसिला जारी है। सोमवार को टीडीआइ सिटी के रहने वाले बुजुर्ग समेत सात लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। इसमें चार लोग विवेकानंद अस्पताल के नर्सिंग हॉस्टल, दो महिला अस्पताल की नई बिल्डिग और एक व्यक्ति टीएमयू से डिस्चार्ज किया गया है। सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि अब ये लोग 14 दिन घर पर ही क्वारंटाइन रहेंगे। इन सभी के परिवार के लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी