मुरादाबाद में बारिश में कच्चा मकान गिरने से दो बच्चों की मौत, चार लोग घायल

मुरादाबाद महानगर के नागफनी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात तेज बारिश के दौरान कच्चा मकान गिर गया। मकान के मलबे में दबने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 09:40 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 10:14 AM (IST)
मुरादाबाद में बारिश में कच्चा मकान गिरने से दो बच्चों की मौत, चार लोग घायल
मुरादाबाद में बारिश में कच्चा मकान गिरने से दो बच्चों की मौत, चार लोग घायल

मुरादाबाद, जेएनएन। पीतलनगरी मुरादाबाद में सोमवार देर रात की बारिश एक परिवार के लिए कहर बन गई। तेज बारिश के कारण कच्चा मकान गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि उसके मलवे में दबने से चार लोग घायल हैं। इनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर विधायक देहात ने गांव में जाकर पीडितों का हाल जाना। 

मुरादाबाद महानगर के नागफनी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात तेज बारिश के दौरान कच्चा मकान गिर गया। मकान के मलबे में दबने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के चार सदस्यों को गंभीर चोटें आईं हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।नागफनी थाना प्रभारी के मुताबिक क्षेत्र के नवाबपुरा गुडिया मुहल्ला के जमीर हुसैन मजदूरी करते हैं। उनका परिवार झोपड़ी में रहता था। सोमवार देर रात करीब ढाई बजे अचानक तेज बारिश शुरू हुई। इस दरम्यान झोपड़ी जमींदोज हो गई। पूरा परिवार झोपड़ी के मलबे में दब गया। परिजनों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग घटना स्थल की ओर लपके।

इस दौरान भीड़ ने पूरे परिवार को मलबे से बाहर निकाला। मलवे में दबने से जमीर 56 पुत्र इकबाल हुसैन, समीर 35 पुत्र इकबाल हुसैन, सैफ 7 , सुहेल 12 व चमन आरा 32 गभीर रूप से घायल हुए। डेढ़ वर्षीय आंसू व दस वर्षीय महक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

विधायक ने जाना हाल

मकान की छत गिरने और दो बच्‍चों की मौत व कई लोगों के घायल होने का पता चलते ही विधायक देहात हाजी इकराम कुरैशी गांव में पहुंचे। ग्रामीणों से घटनाक्रम जाना और पीडित परिवारों के लोगों के दर्द को बांटा। पूरे  सहयोग का भरोसा दिलाया।   

chat bot
आपका साथी