पेट्रोल पंप के कर्मियों को जिंदा फूंकने की कोशिश जानिए क्या है मामला Moradabad news

गुस्साए डॉक्टर ने श्री साईं पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों को जिंदा जलाने की कोशिश की।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 04 Jan 2020 10:00 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2020 10:00 AM (IST)
पेट्रोल पंप के कर्मियों को जिंदा फूंकने की कोशिश जानिए क्या है मामला Moradabad news
पेट्रोल पंप के कर्मियों को जिंदा फूंकने की कोशिश जानिए क्या है मामला Moradabad news

मुरादाबाद। बोतल में तेल न देने से गुस्साए डॉक्टर ने श्री साईं पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों को जिंदा जलाने की कोशिश की। उनके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने के लिए लाइटर निकाल रहा था कि अन्य कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौैंप दिया। थाना सिविल लाइंस के कांठ रोड पर श्री साईं फिलिंग स्टेशन के नाम से आहूजा ग्रुप का पेट्रोल पंप है। पेट्रोल पंप के मैनेजर डीपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह सेल्समैन रामरतन निवासी प्रेमनगर, थाना सिविल लाइंस और शमशाद निवासी ग्राम बेकमपुर, थाना कांठ पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रहे थे। सुबह साढ़े 10 बजे हरथला निवासी दानिश बोतल लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचा। उसने रामरतन से बोतल में एक लीटर पेट्रोल मांगा। रामरतन ने बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया। इस पर आरोपित दानिश धमकी देते हुए पंप से चला गया। आरोप है कि दस मिनट बाद दानिश दूसरे पंप से बोतल में पेट्रोल लेकर आया। सेल्समैन रामरतन और शमशाद से कहा कि दूसरे पंप से पेट्रोल ले आया। विवाद करने लगा और बोतल खोलकर रामरतन के ऊपर पेट्रोल उड़ेल दिया। बीच बचाव करते शमशाद पर भी पेट्रोल छिड़क दिया। वह लाइटर निकाल कर आग लगाने की कोशिश कर रहा था कि चीख पुकार सुनकर अन्य कर्मचारी पहुंच गए। उन्होंने दानिश को पकड़ लिया। इस पर आरोपित पंप को जलाने की धमकी देने लगा। दानिश को सिविल लाइंस पुलिस के हवाले कर दिया। 

 आरोपित को भेजा जेल

प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइंस नवल मारवाह ने बताया आरोपित डॉक्टर दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपित को जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी