1333 यात्रियों को लेकर मुरादाबाद से पूर्णिया के लिए रवाना हुई ट्रेन Moradabad News

लॉकडाउन के कारण हजारों मजदूर विभिन्न राज्यों और जिलों में फंस गए हैं अब इन्हें ट्रेनों के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Sat, 16 May 2020 01:00 PM (IST) Updated:Sat, 16 May 2020 01:00 PM (IST)
1333 यात्रियों को लेकर मुरादाबाद से पूर्णिया  के लिए रवाना हुई ट्रेन Moradabad News
1333 यात्रियों को लेकर मुरादाबाद से पूर्णिया के लिए रवाना हुई ट्रेन Moradabad News

मुरादाबाद,जेएनएन। श्रमिकों और मदरसों के छात्रों को लेकर शनिवार को स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन से रवाना हुई। 22 कोचों वाली ट्रेन से 1333 यात्रियों को रवाना किया गया। ट्रेन निर्धारित समय से डेढ़ घंटे की देरी से चली। ट्रेन के चलने से पूर्व डीआरएम तरुण प्रकाश, मंडलायुक्त वीरेंद्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और एसएसपी अमित पाठक स्टेशन पर पहुंच गए थे और उन्होंने अपने निर्देशन में व्यवस्थाओं को देखा और यात्रियों को ट्रेन बैठवाया। सभी यात्रियों के बैठने से पूर्व उनका चेकअप किया गया। हालांकि इस दौरान एक भी ऐसा यात्री नहीं मिला, जिसे बीमारी की वजह से ट्रेन में चढऩे से रोका गया हो। इससे पूर्व यात्रियों को बस से लाया गया। 1584 लोगों ने ट्रेन से जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया था, लेकिन उसमें 1333 ही लोग पहुंचे। हालांकि आसपास के क्षेत्रों से रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों के लिए प्रशासन की ओर से स्टेशन आने के लिए कोई इंतजाम नहीं कराया गया, इसके कारण बड़ी संख्या में लोगों को पैदल आना पड़ा। सभी के ट्रेन में बैठने के बाद डीआरएम, मंडलायुक्त, आइजी डीएम और एसएसपी ने झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। 12:27 बजे पर मुरादाबाद स्टेशन से पूॢणया के लिए निकल गई। 

chat bot
आपका साथी