Top Moradabad News of the day 31 october 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 04:19 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 05:55 PM (IST)
Top Moradabad News of the day 31 october 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में
Top Moradabad News of the day 31 october 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

अपनों पर करम, गैरों पर सितम ढहा रहा बिजली विभाग 

 रामपुर बिजली विभाग अपनों पर करम, गैरों पर सितम की तर्ज पर चल रहा है। सरकारी विभागों पर करोड़ों रुपया बकाया है, लेकिन इनसे विभागीय अफसर बकाया बिल की वसूली नहीं कर पा रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि सभी बड़े बकाएदार हैं। छोटे बकाएदारों के कनेक्शन विभागीय अफसर लगातार काट रहे हैं। नोटिस दिए जा रहे हैं। एफआइआर तक दर्ज कराई जा रही है, लेकिन सरकारी विभागों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 

 देशभर के शहरों की बिगड़ी आबोहवा, मुरादाबाद की सुधरी

पिछले तीन दिन से देश भर में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा है। मौसम ठंडा होने के बाद और कोहरे के साथ धुंध छाने से हवा की सेहत गड़बड़ा गई है। तीन दिन में कई शहरों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। बुधवार को इसमें जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि मुरादाबाद के लिए सुखद स्थित है। मंगलवार को जहां मुरादाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 424 था वहीं बुधवार को आधा रह गया है, जो 201 दर्ज किया गया।

कुवैत में बैठे युवक को बना दिया निकाह में गवाह

नौगावां सादात में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुए घपले में नया मामला प्रकाश में आया है। घपलेबाजों ने एक नाबालिग छात्रा की शादी कराने के साथ ही उसके निकाह में उस व्यक्ति को गवाह बनाया है जो चार साल से कुवैत में नौकरी कर रहा है। मामला फंसता देख उसके हमनाम को दस हजार का लोभ देकर शपथ पत्र ले लिया। बाद में उसने भी खुद को बचाने के लिए असलियत खोल दी। इतना ही नहीं जिस युवक को दूल्हा दिखाया है, उसके साथ ही निकाह कराने का दावा करने वाले मौलाना के हस्ताक्षर भी फर्जी हैं। अब इस मामले में अफसरों ने नए सिरे से जांच बैठा दी है।

दीपावली के पटाखे ने बुझा दिया घर का चिराग 

दीपावली पर पटाखे से जलकर घायल हुए मासूम की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है। कोतवाली क्षेत्र के कंचनपुर निवासी रामविलास के अनुसार उसका, साढ़े तीन वर्षीय पुत्र रचित आंगन में खेल रहा था। उसके स्वर्गीय भाई विपिन की पत्नी ज्योति पटाखे फोड़ रही थी। इसी दौरान चाची को पटाखा जलाता देख रचित उसके पास पहुंचा और जल रहे पटाखे की चपेट में आकर झुलस गया।

 बुखार की चपेट में आया अमरोहा का गांव सलेमपुर, तीन की हो चुकी है मौत, कई बीमार

 गजरौला का गांव सलेमपुर एक बार फिर बुखार की चपेट में की चपेट में आ गया है। यहां के तीन लोगों की बुखार से मौत हो गई है वहीं, दर्जनभर लोग पीडि़त हैं। कुछ बाहर अस्पतालों में उपचार ले रहे हैं तो कुछ गांव में ही करा रहे हैं। औद्योगिक नगरी गजरौला से सटे इस गांव में छोटे कश्यप 65, खजानों 60 व दुलारी 65 की बुखार से मौत हो गई है। तीनों अलग अलग परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। इनमें दुलारी  मुरादाबाद के अस्पताल में मौत हुई जबकि अन्य दोनों ने गांव में ही दम तोड़ा। इन्हें कई दिनों से बुखार आ रहा था। 

chat bot
आपका साथी