Top Moradabad News of the day 30 august 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो महिलाओं के साथ आए तीन बदमाशों ने चूड़ी कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर डाका डाला

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 04:39 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 04:50 PM (IST)
Top Moradabad News of the day 30 august  2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में
Top Moradabad News of the day 30 august 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

 चूड़ी विक्रेता के परिवार को बंधक बनाकर लूट, सीसीटीवी में हुई कैद 

मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो महिलाओं के साथ आए तीन बदमाशों ने चूड़ी कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर डाका डाला और 60 हजार रुपये की नकदी लूट ले गए। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलने पर अफसरों में हड़कंप मच गया। एसएसपी ने घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है।

 बच्‍चा चोर की अफवाह फैलाने वालों पर लगेगी रासुका: आइजी

अमरोहा में वालियंटर्स व ग्राम प्रधानों की बैठक को संबोधित करते हुए आइजी रमित शर्मा ने कहा कि मौजूदा दौर में फैल रही अफवाहों को नियंत्रित करने में प्रत्येक व्यक्ति को योगदान करने के लिए आगे आने की ज़रूरत है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसे नियंत्रित करने की कोशिश करें। कहा कि यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। लोग कानून हाथ में न लें तथा किसी भी स्थिति में पुलिस को सूचित करें।

एंटी करप्शन टीम ने रिश्‍वत लेते दो सिपाहियों को किया गिरफ्तार

रामपुर में एंटी करप्शन टीम ने दो सिपाहियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को पटवाई थाने ले गई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों सिपाही शाहबाद कोतवाली में तैनात रवीन कुमार और दीपक हैं। टीम ने उन्हें शाहबाद-बिलारी मार्ग के बड़ा गांव चौराहे,रामपुर के पास फर्नीचर की दुकान से दोपहर 12:35 बजे पकड़ा है। दोनों को 17 सौ रुपये की रिश्‍वत लेते हुए गिरफ़तार किया गया है। 

 पात्र लगा रहे चक्कर और सम्भल में अपात्रों को दे दिए आवास, 81.60 लाख का घोटाला 

पात्र जहां योजनाओं का लाभ पाने के लिए चक्कर लगाते रहते हैं वहीं सम्भल में बड़े पैमाने पर अपात्रों को योजनाओं का लाभ देने का मामला सामने आया है। दरअसल इस योजना में  81.60 लाख के घोटाले की बात सामने आई है।  जिले के बहजोई में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बहाने सरकारी धन के दुरुपयोग पर अब विभागीय कार्रवाई का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। वित्तीय वर्ष 2016-17 में पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी की पात्रता के चयन करने में  नियमों की अनदेखी की गई।

ट्रक चालकों की टूटी कमर, पांच हजार में तीन हजार ट्रकों के पास कोई काम नहीं 

ट्रकों के शहर के नाम से देश भर में पहचान बनाने वाला सम्भल रोड का डींगरपुर इलाके में भी इन दिनों मंदी की मायूसी है। माल न मिलने की वजह से ट्रकों के शहर की कमाई बंद हो गई। इससे 400 से ज्यादा ट्रकों की किस्तें टूट गई हैं। करीब 250 ट्रकों को तो फाइनेंसर खींचकर ले गए हैं। यही हाल रहा तो डींगरपुर इलाके में चार चांद लगाने वाला ट्रांसपोर्ट का यह कारोबार बर्बाद हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी