Top Moradabad News of the day 14 august 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

धोखाधड़ी के केस में बयान दर्ज कराने मुरादाबाद पहुंचीं फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 14 Aug 2019 04:55 PM (IST)
Top Moradabad News of the day 14 august  2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में
Top Moradabad News of the day 14 august 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

 धोखाधड़ी के केस में बयान दर्ज कराने मुरादाबाद पहुंचीं फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा 

अंतिम समय पर कार्यक्रम रद करने के मामले में चल रहे धोखाधड़ी के मुकदमे में बयान दर्ज कराने के लिए फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा बुधवार को मुरादाबाद पहुंचीं। यहां वह होटल क्लार्क इन में रुकीं और वहीं जांच अधिकारी ने उनके बयान दर्ज किए। इसके बाद वह दिल्ली रवाना हो गईं।

हसनपुर के केनरा बैंक में लगी आग, मची अफरा-तफरी

 हसनपुर के मेन बाजार में स्थित केनरा बैंक की शाखा में बुधवार को दोपहर शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इससे शाखा में मौजूद ग्राहकों एवं कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई।केनरा बैंक की शाखा में बुधवार को दोपहर के वक्त रोजाना की तरह कामकाज चल रहा था। दोपहर के वक्त शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इससे शाखा में मौजूद ग्राहकों एवं कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। सुरक्षा कर्मियों ने ग्राहकों व स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला।

रामपुर में पिता के बाद कर दी गई बेटे की भी हत्या

 पिता के बाद बेटे की भी हत्या कर दी गई। यह घटना जनपद के थाना टांडा क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर की है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।दढिय़ाल क्षेत्र स्थित गांव नारायणपुर निवासी चालीस वर्षीय धर्मपाल सिंह दढिय़ाल किसान सेवा सहकारी समिति में सहयोगी कर्मचारी के पद पर तैनात थे। उनकी हत्या कर शव फत्तावाला बीहड़ की पुलिया में फेंक दिया गया। घटना रात की बताई जा रही है।

हसनपुर एसडीएम ने रसगुल्ले बनाने वाली गजरौला की फैक्ट्री पर मारा छापा 

 गजरौला के मुहल्ला सुल्तान नगर में हसनपुर के एसडीएम उद्भव त्रिपाठी ने रसगुल्ला बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापा मारा है। इस दौरान उन्होंने 4 कुंतल नकली रसगुल्ले पकड़े। फैक्ट्री संचालक को पकड़कर पुलिस को सौंपते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। छापेमारी से खलबली मच गई।

कानपुर में बंद हुईं चमड़ा फैक्ट्रियां, रामपुर में मदरसों पर संकट, जानिए क्या है पूरा मामला 

मदरसों की आमदनी का जरिया बनी कुर्बानी के जानवरों की खालों के दाम धड़ाम हो गए हैं। इन खालों को खरीदने के लिए चमड़ा व्यापारी तैयार नहीं है। ज्यादातर लोग कुर्बानी करने के बाद खालें जमीन में दबा रहे हैं। इससे मदरसों के सामने आर्थिक संकट आ गया है क्योंकि, खाल बेचकर और चंदे से ही इनका संचालन होता है। हालांकि कुछ मदरसा संचालक खालें ले रहे हैं। उनका कहना है कि शरई ऐतबार से खालों को दबाना जायज नहीं है, इसलिए वे जमा कर रहे हैं, भले ही उन्हें इन्हें बेचने में फायदा न हो।

chat bot
आपका साथी