Top Moradabad News of the day 07 january 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्य खबरें एक नजर में

शाम पांच बजे तक की मुख्य खबरें एक नजर में

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 04:55 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 04:55 PM (IST)
Top Moradabad News of the day 07 january 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्य खबरें एक नजर में
Top Moradabad News of the day 07 january 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्य खबरें एक नजर में

जिला कारागार में एक घंटे में पांच हजार बंदियों को मिलेंगी गरम रोटियां

एक घंटे में पांच हजार बंदियों को गरम रोटियां मिलेंगी। इसके लिए लिए जिला कारागार में मशीन लगेगी। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने प्रस्ताव भेजा है। मशीन  एक करोड़ रुपये के बजट से खरीदी जाएगा। कारागार में बंदियों को एक साथ भोजन परोसने का नियम है। रसोईघर में जब पूरा भोजन बनकर तैयार हो जाता है, उसके बाद ही बंदियों को परोसा जाता है। कारागार में एक साथ बंदियों के लिए रोटी बनाने में भी वक्त लगता है। हालांकि इस काम को अनुभवी बंदियों से ही कराया जाता है। 

 सेना में विशेष पहचान का प्रतीक नहीं है मूंछ, दाढ़ी रखने के ये हैं नियम

भारतीय सेना में दाढ़ी और मूंछ रखने वाले अफसरों और सैनिक की कोई अलग से पहचान दर्ज नहीं की जाती है। न ही ऐसे लोगों की कोई गिनती की जाती है। दरअसल पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के एफ-16 विमान को गिराने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की मूंछ की चर्चा पूरे विश्व में हुई थी। हिन्‍दुस्‍तान में अभिनंदन की तरह मूंछ रखने का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोलने लगा था। सेना में सैनिकों और अफसरों के दाढ़ी और मूंछ रखने के नियम और कानून के संबंध में आरटीआइ के जरिए सवाल पूछे गए थे। 

अनियमितता में फंसे चीनी मिलों के अध्याशी, जमानत राशि जब्त

गन्ना क्रय केंद्रों पर गड़बड़ी बदस्तूर जारी है। गन्ना विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी किसानों को राहत नहीं मिल रही है। क्रय केंद्र पर तैनात तौल लिपिकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए मिल प्रबंधन पर भी कार्रवाई शुरू की गई है। तीन चीनी मिलों के अध्याशी द्वारा जमा की गई जमानत राशि में 30 हजार रुपए जब्त किया गया है। तौल लिपिकों का भी पांच हजार रुपए जब्त किया गया है। 

दिल्ली रोड पर युवक की गोली मारकर हत्या

 थाना मझोला क्षेत्र में दिल्ली रोड पर सोमवार की रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गश्त के लिए निकली मझोला पुलिस को दिल्ली रोड से  बुद्धि विहार फेज टू में जाने वाले रास्ते पर शव पड़ा हुआ मिला। शव के पास ई-रिक्शा खड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई हे। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। 

निजी अस्पताल में आधे घंटे के अंदर दो मासूमों की मौत

जिले के गजरौला में एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान आधे घंटे के भीतर दो मासूमों की मौत होने पर खलबली मच गई। मृतकों के घरवाले आक्रोशित हो गए। अस्पताल में हंगामा किया और वहां तोडफ़ोड़ करने लगे। नगर के मुहल्ला आजादनगर निवासी उस्मान की पत्नी आसमीन का सीएचसी में चार जनवरी को प्रसव हुआ था। दूध नहीं पीने पर नवजात को उसी दिन मुहल्ला कविनगर स्थित डॉ. जीके त्यागी के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। आरोप है कि सोमवार की दोपहर बाद चिकित्सक द्वारा दवा लगाने के बाद उसके शरीर में इंफेक्शन हो गया और उसकी मौत हो गई। 

chat bot
आपका साथी