Top Moradabad News of the day 02october 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 04:51 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 04:51 PM (IST)
Top Moradabad News of the day 02october 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में
Top Moradabad News of the day 02october 2019, शाम पांच बजे तक की मुख्‍य खबरें एक नजर में

 हिमगिरी एक्सप्रेस के शौचालय में बंद हुआ बच्चा, खिड़की तोड़कर बाहर निकाला  

हिमगिरी एक्सप्रेस के शौचालय में नौ साल का बालक बंद हो गया। मुरादाबाद पहुंचने पर रेलवे के तकनीकी कर्मियों ने खिड़की तोड़ कर बच्चे को बाहर निकला और खराब चटकनी ठीक की। इस घटना को लेकर काफी देर तक यात्रियों में खलबली मची रही। 

 पुलिस मुठभेड़ में दस हजार का इनामी बदमाश घायल, दो साथी फरार

 सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब आठ बजे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों पक्षों के बीच फायरिंग के दौरान एक बदमाश को गोली लगी। बदमाश के दो साथी भागने में सफल रहे। हत्थे चढ़े बदमाश की पहचान दस हजार रुपये के इनामी अजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी अगवानपुर बाइपास थाना सिविल लाइन के रूप में हुई है। 

 असहयोग आंदोलन के लिए गांधीजी ने मांगा था सहयोग 

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मुरादाबाद से विशेष जुड़ाव रहा। वह तीन बार आए थे। इस दौरान उन्होंने असहयोग आंदोलन के लिए सहयोग भी मांगा था। कांगे्रस का तीन दिवसीय संयुक्त प्रांतीय सम्मेलन 1920 में नौ से 11 अक्टूबर तक बुध बाजार में हुआ था। इसमें हिस्सा लेने के लिए पहली बार गांधीजी मुरादाबाद आए थे। इसको पंडित मदन मोहन मालवीय, पंडित मोती लाल नेहरू, पंडित जवाहरलाल नेहरू, हकीम अजमत खां, मौलाना मुहम्मद अली, शौकत अली ने भी संबोधित किया। डॉ. अजय अनुपम बताते हैं कि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. भगवान दास ने की थी। 

आयोग से चयनित प्रोफेसर का कॉलेज प्रबंधन ले रहा इंटरव्यू

 उच्च शिक्षा आयोग प्रयागराज द्वारा चयनित शिक्षक को नियुक्ति देने में कालेज प्रबंधन आनाकानी कर रहा है। अपने स्तर पर साक्षात्कार लिया। सात माह बाद भी नियुक्ति न मिलने पर शिक्षक ने राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा आयोग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है। कॉलेज प्रबंधन पर मानसिक उत्पीड़न जैसे संगीन आरोप भी लगाए हैं।उच्च शिक्षा विभाग प्रयागराज द्वारा डॉ. प्रदीप कुमार का रसायन विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन हुआ।

बहन के सामने ही भाई को लील गई मौत, बहन का रो- रोकर बुरा हाल

 कुढफ़तेहगढ़ थाना क्षेत्र में स्कूल से घर लौट रहे साइकिल सवार बहन-भाई को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इससे भाई सड़क पर गिरा और ट्रैक्टर के पहिया की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बहन का रो- रोकर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी