आज से बदल जाएगा कई ट्रेनों का समय Moradabad News

आज से रेलवे का नया टाइम टेबल लागू हो आज से बदल जाएगा कई ट्रेनों का समयजाएगा। साथ ही कुछ टेनों की दूरी बढ़ाई गई है तो कुछ की कम की गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 01 Jul 2019 07:33 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2019 07:33 AM (IST)
आज से बदल जाएगा कई ट्रेनों का समय Moradabad News
आज से बदल जाएगा कई ट्रेनों का समय Moradabad News

मुरादाबाद : आज से रेलवे का नया टाइम टेबल लागू हो आज से बदल जाएगा कई ट्रेनों का समयजाएगा। साथ ही कुछ टेनों की दूरी बढ़ाई गई है तो कुछ की कम की गई है। कुछ ट्रेनों के नंबर बदले गए हैं। मुरादाबाद मंडल में संचालित पैसेंजर ट्रेनों के मुरादाबाद स्टेशन से चलने और आगमन के समय में बदलाव किया गया है। कुछ नई ट्रेनें भी घोषित किए गए हैं, उनका टाइम टेबल तो दिया गया है, लेकिन उनके चलने की तिथि घोषित नहीं गई है। मुरादाबाद से होकर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस (12207-08) की श्रेणी बदलकर एक्सप्रेस कर दिया गया है।

तेजस एक्सप्रेस: नई दिल्ली लखनऊ जंक्शन तेजस एक्सप्रेस (12585-86) की घोषणा की गई है। टेन लखनऊ से सुबह 6:50 पर चलेगी और दिल्ली दोपहर 1:35 पर पहुंचेगी। वापसी में दिल्ली से दोपहर 3:15 पर चलकर लखनऊ रात 10:05 पर पहुंचेगी। ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी।

ट्रेनों की बढ़ाई गई दूर

अलीगढ़ से चलकर मुरादाबाद आने वाली पैसेंजर ट्रेन अब से गजरौला तक चलेगी। टेन अलीगढ़ से अब दस मिनट पहले चलेगी। अन्य स्टेशनों पर इसके समय में बदलाव नहीं किया गया है। ट्रेन गजरौला 11:25 पहुंचेगी और वापसी में 14:20 पर चलेगी। वहीं मुरादाबाद गजरौला मुरादाबाद स्थायी रूप से निरस्तीकरण कर दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी