सम्भल में नलकूपों पर चोरों का धावा, नकब लगाकर सात स्टार्टर चोरी किए Sambhal news

गांव फरीदपुर के जंगल में सोमवार की रात चोरों का आतंक रहा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 02:15 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 02:15 PM (IST)
सम्भल में नलकूपों पर चोरों का धावा, नकब लगाकर सात स्टार्टर चोरी किए Sambhal news
सम्भल में नलकूपों पर चोरों का धावा, नकब लगाकर सात स्टार्टर चोरी किए Sambhal news

 चन्दौसी (सम्भल): बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर के जंगल में सोमवार की रात चोरों का आतंक रहा। एक बाद एक चोरों ने पांच नलकूपों की दीवारों में नकब लगाकर सात स्टार्टर चुरा लिए। किसानों को घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह तब हुई जब वे खेतों पर पहुंचे। पुलिस को मामले से अवगत करा दिया गया है। 

पुलिस अफसर  बोले, नहीं मिली है तहरीर 

 थाना क्षेत्र के फरीदपुर खास गांव निवासी किसान अरविंद पुत्र अनिल, राजेंद्र पुत्र रामेश्वर, श्योराज पुत्र रामचंद्र, वेदराम पुत्र बन्नूलाल, भजन लाल पुत्र हमीचंद के नलकूपों को रात चोरों ने निशाना बनाया। इन सभी से चोरों ने सात स्टार्टर चुराकर ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर किसानों ने पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार ने बताया कि घटना की अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

chat bot
आपका साथी