थाने में खुद ही पहुंचा चोर, कहा-साहब मैंने की थी चोरी, दो और लोग भी थे शाम‍िल

चोर घर से नकदी और जेवर समेत एक कुंतल मैंथा तेल ले गए थे। पुलिस अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी। पुलिस को कुछ लोगों पर शक था। इससे पहले कि पुलिस उन्हें पकड़ती एक आरोपित खुद ही थाने पहुंच गया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 29 Jan 2021 08:14 AM (IST) Updated:Fri, 29 Jan 2021 08:14 AM (IST)
थाने में खुद ही पहुंचा चोर, कहा-साहब मैंने की थी चोरी, दो और लोग भी थे शाम‍िल
घटना में उसके दो अन्य साथी भी शाम‍िल थे।

मुरादाबाद, जेएनएन। चोर को पकड़ने के लिए अक्‍सर आपने पुलिस को भागदौड़ करते हुए देखा होगा, लेकिन रामपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां चोर खुद ही थाने पहुंचा और चोरी की घटना भी कुबूल कर ली। इसके अलावा अपने साथियों के भी नाम बता दिए। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया।

यह मामला थाना अजीमनगर का है। यहां के एक गांव निवासी शरीफ अहमद के बंद मकान में एक सप्ताह पहले चोरी हो गई थी। चोर उनके घर से नकदी और जेवर समेत एक कुंतल मैंथा तेल ले गए थे। पुलिस अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी। पुलिस को कुछ लोगों पर शक था। इससे पहले कि पुलिस उन्हें पकड़ती, एक आरोपित खुद ही थाने पहुंच गया। उसने थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के सामने पहुंचकर कहा कि उसने ही अपने पड़ोसी के घर चोरी की थी। इस घटना में उसके दो अन्य साथी भी शाम‍िल थे। इस पर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित नाबालिग है। उसने बताया कि चोरी में दो और भी लोग उसके साथ थे। इसमें एक को पकड़ लिया है, जबकि दूसरा फरार है। चोरी का काफी माल भी बरामद हुआ है। आरोपित को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी