Rakshabandhan Festival : रक्षाबंधन पर इस बार फ्री सफर की नहीं मिलेगी सुविधा, जानिए क्‍या है वजह

Rakshabandhan Festival इस बार त्‍योहार पर बसों में बहनों को फ्री यात्रा की सुविधा नहीं मिल पाएगी। कोरोना महामारी के बीच भीड़ रोकने के लिए ऐसा निर्णय लिया गया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 11:15 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 08:40 AM (IST)
Rakshabandhan Festival : रक्षाबंधन पर इस बार फ्री सफर की नहीं मिलेगी सुविधा, जानिए क्‍या है वजह
Rakshabandhan Festival : रक्षाबंधन पर इस बार फ्री सफर की नहीं मिलेगी सुविधा, जानिए क्‍या है वजह

मुरादाबाद, जेएनएन। इस बार रक्षाबंधन पर रोडवेज प्रबंधन फ्री में महिलाओं को यात्रा करने की सुविधा नहीं देगी। यात्रियों को असुविधा नहीं हो, इसके लिए रोडवेज प्रबंधन ने 50 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है।

पिछले साल तक प्रदेश सरकार के निर्देश पर रक्षाबंधन वाले दिन रोडवेज की बसों में महिला यात्री को फ्री में सफर करने की सुविधा उपलब्ध कराया जाता रहा है। संक्रमण बढऩे के कारण रोडवेज प्रबंधन रक्षाबंधन के अवसर पर फ्री में महिलाओं को सफर करने की सुविधा उपलब्ध नहीं कराने जा रहा है।

उधर, रोडवेज प्रबंधन को उम्मीद है कि रक्षाबंधन के अवसर पर बसों में भीड़ हो सकती है, इसके लिए पचास अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। जिस मार्ग से यात्री की संख्या अधिक होगी, उस मार्ग पर बसों को चलाया जाएगा। रोडवेज मुख्यालय ने आदेश जारी किया है कि न्यूनतम 25 यात्री होने पर ही बसों को चलाए।

क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार रक्षाबंधन में महिला यात्रियों को फ्री में सफर की सुविधा नहीं मिलेगी। रक्षाबंधन पर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 50 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। यात्री की संख्या बढऩे पर ही बसों को चलाया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी