मुरादाबाद में 12 द‍िसंबर तक नहीं है बारिश की संभावना, सुबह के समय रहेगी धुंध, साफ रहेगा मौसम

Moradabad Weather Forecast मौसम में अब तेजी के साथ बदलाव आने लगा है हालांक‍ि अब बारिश की संभावना नहीं है इससे लोगों को अचानक बढ़ी ठंड का सामना नहीं करना पड़ेगा। आगामी कई द‍िनों तक मौसम साफ होने का अनुमान है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 08:37 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 08:37 AM (IST)
मुरादाबाद में 12 द‍िसंबर तक नहीं है बारिश की संभावना, सुबह के समय रहेगी धुंध, साफ रहेगा मौसम
र द‍िनों में मौसम एक जैसा ही बने रहने की संभावना है।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। मौसम व‍िशेषज्ञों के अनुसार अब 12 द‍िसंबर तक फ‍िलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। सुबह के समय हल्‍की धुंध या कोहरा छाया रह सकता है। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। हालांक‍ि अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान में मामूली ग‍िरावट आती जाएगी। इससे ठंड में बढ़ोतरी होती जाएगी। अगले तीन से चार द‍िनों में मौसम एक जैसा ही बने रहने की संभावना है।

ओपीडी में बुखार के निकले 178 मरीज, एक में डेंगू की पुष्टि  : ठंड बढ़ने के साथ ही बुखार के मरीजों के म‍िलने का स‍िलस‍िला भी जारी है। अमरोहा के जिला सर्विलांस अधिकारी डा. सतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार जिला अस्पताल समेत समस्त सीएचसी, पीएचसी में दोपहर तक 3138 मरीजों की ओपीडी हुई। इनमें से 178 मरीज बुखार के पाए गए। जबकि दो मरीज टाइफाइड और 20 मरीज डायरिया के निकले। गंभीर मरीजों को भर्ती कराया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग को मिली जांच रिपोर्ट में एक व्यक्ति और डेंगू संक्रमित पाया गया है। वह कई दिन से बुखार से पीड़ित था। हालत बिगड़ने पर स्वजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिससे डेंगू केस की संख्या बढ़कर 802 हो गई है।

जिले भर में फिर से शुरू हुआ सैंपलिंग अभियान : अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्देश पर कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सम्‍भल में सैंपलिंग पर जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोडल अधिकारी डाॅ. मनोज चौधरी ने बताया कि सैंपलिंग कार्य पर विभाग की ओर से जोर दिया जा रहा है। ऐसे में रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर आने वाले यात्रियों पर विशेष निगाह रखते हुए उनकी सैंपलिंग कराई जाएगी। साथ ही क्षेत्र में भी सैंपलिंग का कार्य किया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि यह अभियान पूरे दिसंबर माह चलेगा। एहतियात के तौर पर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में सैंपलिंग शुरू करने की योजना है। 

chat bot
आपका साथी