सांसद आजम खां के करीबी पूर्व सीओ के बेटों की दीवारें काफी मजबूत, तीन द‍िन से चल रही मशीन

पिछले माह 10 सितंबर को ध्वस्त करने के आदेश दिए गए थे लेकिन उन्होंने खुद अवैध निर्माण को नहीं तोड़ा। इस पर आरडीए ने इसे तोड़ने का काम शुरू करा दिया। मंगलवार को जेसीबी चली लेकिन थोड़ा हिस्सा ही टूट पाया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 04:55 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 04:55 PM (IST)
सांसद आजम खां के करीबी पूर्व सीओ के बेटों की दीवारें काफी मजबूत, तीन द‍िन से चल रही मशीन
सांसद आजम खां के करीबी पूर्व सीओ के बेटों की दीवारें काफी मजबूत।

रामपुर। सांसद आजम खां के करीबी पूर्व सीओ सिटी आले हसन खां के बेटों की निर्माणाधीन बेसमेंट की दीवारों पर तीसरे दिन भी आरडीए का बुलडोजर चला, लेकिन दीवारें इतनी मजबूत हैं कि पूरी तरह टूट नहीं सकीं। सीआरपीएफ गेट के पास आले हसन खां के बेटे शुऐब हसन और जावेद हसन के प्लाट में बेसमेंट बनाने का काम चल रहा था, जो नक्शे के विपरीत मानते हुए आरडीए ने रूकवा दिया था। पिछले माह 10 सितंबर को ध्वस्त करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन उन्होंने खुद अवैध निर्माण को नहीं तोड़ा। इस पर आरडीए ने इसे तोड़ने का काम शुरू करा दिया। मंगलवार को जेसीबी चली, लेकिन थोड़ा हिस्सा ही टूट पाया। इस पर सीमेंट और सरिये से बनी दीवारों को कटर से काटने का काम शुरू हुआ। बुधवार और गुरुवार को भी काटा गया, लेकिन अभी तक पूरी तरह कट नहीं सका है। सहायक अभियंता अयोध्या प्रसाद ने बताया कि अवैध निर्माण को पूरी तरह तोड़ा जाएगा 

chat bot
आपका साथी