सम्‍भल में खूंखार कुत्‍तों का आतंक, बच्‍चों और पशुओं पर कर रहे हमला, दहशत में ग्रामीण

कुत्तों द्वारा बच्ची को घिरा देखा तो पर‍िवार के लोग घबरा गए। लाठी डंडों की मदद से ग्रामीणों ने बमुश्किल कुत्तों के चंगुल से मासूम को छुड़ाया लेकिन तब तक कुत्ते बच्ची को नोंचकर गंभीर रूप से घायल कर चुके थे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 26 Dec 2021 03:56 PM (IST) Updated:Sun, 26 Dec 2021 03:56 PM (IST)
सम्‍भल में खूंखार कुत्‍तों का आतंक, बच्‍चों और पशुओं पर कर रहे हमला, दहशत में ग्रामीण
कुत्‍तों के कारण ग्रामीणों में भय बना हुआ है।

मुरादाबाद, संवाद सूत्र। सम्‍भल के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव किरारी में घर के बाहर खेल रही मासूम पर कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्ची की चीख सुनकर स्वजन व आसपास के लोग आ गए और लाठी डंडे की मदद से कुत्तों को भगाया, लेकिन तब तक कुत्ते उसे घायल कर चुके थे। बाद में स्वजन घायल अवस्था में बच्ची को लेकर पास के ही निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। जहां पर उसका उपचार किया गया। 

बहजोई थाना क्षेत्र के गांव किरारी निवासी सतेंद्र यादव की ढाई वर्षीय बेटी गुंजन घर के बाहर खेल रही थी। स्वजन ने बताया कि गुंजन जब घर के बाहर खेल रही थी तभी घर के पीछे जंगल में से दो खूंखार कुत्ते आ गए और बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्तों द्वारा हमला किए जाने पर बच्ची ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर स्वजन व आसपास के लोग भी घर से बाहर आ गए। उन्होंने कुत्तों द्वारा बच्ची को घिरा देखा तो घबरा गए। वह लाठी डंडे लेकर कुत्तों को मारने के लिए दौड़े। बाद में लाठी डंडों की मदद से ग्रामीणों ने बमुश्किल कुत्तों के चंगुल से मासूम को छुड़ाया, लेकिन तब तक कुत्ते मासूम बच्ची को नोंचकर गंभीर रूप से घायल कर चुके थे। स्वजन घायल अवस्था में मासूम को लेकर पवांसा स्थित निजी चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा था। बच्ची के पिता सतेंद्र ने बताया कि आवारा कुत्ते आए दिन पशुओं और ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर रहे हैं, जिस कारण ग्रामीणों में भय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें :-

यूपी के 18 पुलिसकर्मियों पर दुष्‍कर्म के मुकदमे, अपराध के दलदल में फंस रहे कानून के रखवाले, पढ़ें ड‍िटेल

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले शातिर बदमाशों की संपत्ति जब्त करेगी पुलिस, शांति व्‍यवस्‍था के ल‍िए उठाए जाएंगे बड़े कदम

मुरादाबाद के जैनुल आबेदीन ने तोड़ा अमेरिका के धावक का रिकार्ड, रनिंग मशीन पर लगातार 12 घंटे तक लगाई दौड़

chat bot
आपका साथी